India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Film Chandu Champion New Poster: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी कबीर खान (Kabir Khan) के पास है। कार्तिक आर्यन का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। अब कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ से अपना नया पोस्टर शेयर किया है और साथ ही कबीर खान का धन्यवाद दिया है।
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया ‘चंदू चैंपियन’ से नया पोस्टर
आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कार्तिक आर्यन हाथ में बंदूक लिए फायरिंग कर रहें हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर काफी ज्यादा गुस्सा दिखाई दे रहा है। कार्तिक आर्यन ने अपनी इस फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “8 मिनट लंबा वॉर सीन का ये सिंगल शॉट मेरे एक्टिंग का सबसे चैलेंजिंग, शानदार और कठिन लेकिन सबसे यादगार शॉट साबित हुआ। मुझे जिंदगी भर याद रखने लायक मेमोरी देने के लिए कबीर खान सर का धन्यवाद।”
फैंस ने दिए नए पोस्टर पर रिएक्शन
कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहें हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘इस फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा है।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘इस शॉट को देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं।’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘कार्तिक आर्यन जबरदस्त एक्टर।’ अन्य फैन ने लिखा, ‘कार्तिक आर्यन को सैल्यूट है।’
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा फिल्म ‘आशिकी 3’ और फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे।