India News (इंडिया न्यूज़), Karwa Chauth 2023, Bollywood Couples: इस साल करवाचौथ का त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा। बता दें कि ये व्रत एक्ट्रेस भी बड़े चाव से रखती हैं। लेकिन यहां हम आपको उन एक्टर्स के नाम बताएंगें, जो अपनी पत्नियों के लिए ये व्रत रखते हैं।
राज कुंद्रा (Raj Kundra)
इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा का है, जो अपनी वाइफ से बेइंतहा प्यार करते हैं। राज हर साल शिल्पा के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। बता दें कि राज बहुत जल्द एक्टिंग में कदम रखने जा रहें हैं, जो अपनी लाइफ की कहानी पर बनी फिल्म यूटी 69 में नजर आएंगे।
रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बी-टाउन में फैंस के फेवरेट कपल हैं। दोनों के बीच कितना प्यार ये तो जगजाहिर है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रणवीर भी अपनी लेडी लव के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं। इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही एक इंटरव्यू में किया था।
विराट कोहली (Virat Kohli)
इंडियन क्रिकेटर और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के पति विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जो हर साल अनुष्का के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं। ये जानकारी विराट ने एक पोस्ट के जरिए दी थी।
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)
एक्टर आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। इसका खुलासा एक्टर ने साल 2018 में एक इंटरव्यू में किया था। एक्टर ने कहा था, “पिछले दो साल से हम एकसाथ करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं। ये पहली बार है, जब ताहिरा व्रत नहीं रख पा रही हैं। इसलिए मैंने अकेले ही ये व्रत करने का फैसला लिया।” बता दें कि साल 2018 में ताहिरा को ब्रैस्ट कैंसर हुआ था, जिस वजह से वो व्रत नहीं रख पाई थी।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने खूबसूरत एक्ट्रस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से शादी की है। दोनों ने साल 2007 में शादी की थी। तभी से दोनों एक-दूसरे के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिषेक 2018 में एक ट्वीट के जरिए किया था।
Read Also:
- Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने बांद्रा में 8.2 करोड़ रुपये में खरीदी प्रॉपर्टी, क्या मुंबई शिफ्ट हो रही हैं एक्ट्रेस? (indianews.in)
- Bigg Boss 17: Ankita Lokhande के सपोर्ट में उतरी एकता कपूर, लिखा ये स्पेशल पोस्ट (indianews.in)
- Bigg Boss 17: एक महीने डेटिंग करने के बाद ही Ankita Lokhande का हो गया था ब्रेकअप, भाग गए थे Vicky (indianews.in)