India News (इंडिया न्यूज़), Sonam Kapoor Karwa Chauth 2023: इस वक्त पूरा बॉलीवुड करवा चौथ के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पत्नी सुनीता कपूर ने करवा चौथ पूजा की मेजबानी की। इस दौरान उनके घर पर पूजा के लिए शिल्पा शेट्टी, मीरा राजपूत सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की। इस दौरान की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
करवा चौथ पर सोनम कपूर का लुक आया सामने
आपको बता दें कि इसी बीच अब एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की झलक भी फैंस को देखने को मिली है। सोशल मीडिया एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
लाल नहीं बल्कि ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी और पिंक कलर के डिजाइनर ब्लॉउज में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। वीडियो में सोनम गाड़ी से उतरती हुईं नजर आ रहीं हैं। वहीं, पैपराजी के सामने सोनम ने जमकर पोज भी दिए।
फैंस ने कहा ‘जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉओ।’
फैंस सोनम कपूर के इस लुक पर जमकर प्यार बरसा रहें हैं। साथ ही उनके इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘जस्ट लुकिंग लाइप अ वॉओ।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘सोनम कपूर खुद एक चांद है।’
Read Also:
- Karwa Chauth 2023: चांद का इंतजार करती नजर आई Parineeti Chopra, नई दुल्हन ने फ्लॉन्ट की मेहंदी (indianews.in)
- Karwa Chauth 2023: Mira Rajput से लेकर Shilpa Shetty तक, दुल्हन की तरह तैयार होकर निकली ये एक्ट्रेसेस (indianews.in)
- Siddharth Mallya Engagement: Deepika Padukone के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने की सगाई, मंगेतर ने फ्लॉन्ट किया रिंग (indianews.in)