India News (इंडिया न्यूज़), Kashmera Shah Birthday: टीवी इंडस्ट्री में की जानी-मानी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए कश्मीरा के इस जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
1
बता दें कि, कश्मीरा शाह का जन्म 2 दिसंबर 1971 को मुंबई में हुआ था। कश्मीरा मशहूर गायिका अंजनीबाई लीलेकर की पोती हैं।
2
कश्मीरा शाह टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। अक्सर यह एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
3
4
कश्मीरा शाह को मुख्य रूप से मराठी फिल्मों और हिन्दी टीवी सीरियल्स में ज्यादा देखा गया है। इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी कार्य किया है।
5
कश्मीरा शाह ने ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’, ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 4’ जैसे कई रियलिटी शो से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है।
6
कश्मीरा ने ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’, ‘मीठी छूरी नंबर 1’, ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’, ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल’, ‘लव लॉकअप’ जैसे रियलिटी शोज में काम किया है।
7
कश्मीरा शाह ने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘यस बॉस’, ‘कोई किसी से कम नहीं’, ‘साजिश’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
8
कश्मीरा शाह ने साल 2012 में गोविंदा के भांजे यानी कृष्णा अभिषेक के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। इस कपल ने बिना किसी को खबर किए गुप-चुप तरीके से अमेरिका में जाकर शादी कर ली थी। आज इन दोनोके दो बच्चे भी हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस कपल को काफी काफी पसंद करते हैं।
Read Also:
- Rashmika Mandanna ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग किया डांस, वीडियो हुआ वायरल (indianews.in)
- Gayatri Pandit Passed Away: गायत्री पंडित का 69 साल की उम्र में निधन, कैंसर से पीड़ित थी Raaj Kumar की विधवा (indianews.in)