Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘कट बोलने के बाद भी किस…’, सयानी गुप्ता ने खोले इंडस्ट्री के काले राज, इंटीमेट सीन को लेकर कही ऐसी बात

‘कट बोलने के बाद भी किस…’, सयानी गुप्ता ने खोले इंडस्ट्री के काले राज, इंटीमेट सीन को लेकर कही ऐसी बात

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने इंटीमेट सीन की चुनौतियों पर बात की, बताया कैसे कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं. उन्होंने सेट पर असुरक्षित अनुभव और सुधार की जरूरत जताई.

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: September 12, 2025 19:57:26 IST

फिल्म इंडस्ट्री की चमक-धमक के पीछे कई बार ऐसी कहानियां छिपी होती हैं, जो आम लोगों की नजरों से दूर होती हैं. खासकर कास्टिंग काउच और शूटिंग के दौरान होने वाली असहज स्थितियां अक्सर सुर्खियों में आती रहती हैं. कई एक्ट्रेसेज आज भी इन मुद्दों पर खुलकर बोलने से कतराती हैं, लेकिन कुछ हिम्मती चेहरे सामने आकर अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करती हैं.

‘जॉली एलएलबी 2’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंटीमेट सीन से जुड़े अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए. रेडियो नशा से बातचीत में उन्होंने बताया कि इन सीन्स को बेहद प्रोफेशनल तरीके से शूट किया जाता है, लेकिन कई बार कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा लेते हैं.

 गोवा में हुआ असहज एक्सपीरिएंस

सयानी ने एक वाकया शेयर करते हुए बताया कि वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा में थीं, जहां उन्हें छोटी ड्रेस पहनकर समुद्र किनारे रेत में लेटना था. वहां करीब 70 लोग मौजूद थे, जिनमें से कोई भी उन्हें कवर करने के लिए शॉल तक देने नहीं आया. उस समय उन्होंने खुद को बेहद असुरक्षित महसूस किया. एक्ट्रेसेज ने कहा कि सेट पर एक भी ऐसा शख्स नहीं था जो उनकी परवाह करता.

 कट के बाद भी चलता रहा किसिंग

सयानी ने बताया कि वो 2013 में ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके साथ एक ऐसा एक्सपीरिएंस हुआ जो आज भी उन्हें परेशान करता है. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर के ‘कट’ कहने के बाद भी एक शख्स उन्हें किस करता रहा. ये वाकया बताता है कि तकनीकी रूप से शूट किए जाने वाले सीन भी कभी-कभी गलत इरादों का शिकार हो सकते हैं.

सयानी गुप्ता इस बात से राहत महसूस करती हैं कि अब फिल्म इंडस्ट्री में इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर की भूमिका होती है, जो इन सीन्स को सेफ और मर्यादित ढंग से शूट कराने में मदद करते हैं. वो कहती हैं कि किसिंग सीन के मुकाबले इंटीमेट सीन करना आसान होता है, क्योंकि ये तकनीकी रूप से कंट्रोल होते हैं.

 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?