Live
Search
Home > मनोरंजन > जब टाइटैनिक में नंगा सीन देखकर पानी-पानी हो गई थी ये हसीना, काश मैंने…

जब टाइटैनिक में नंगा सीन देखकर पानी-पानी हो गई थी ये हसीना, काश मैंने…

टाइटैनिक सभी लोगो की काफी पसंदीदा मूवी हैं इसमें रोज़ और जैक की खूबसूरत केमिस्ट्री ने लोगों के दिलों पर राज किया हैं लेकिन क्या आपको पता हैं टाइटैनिक 3d की रिलीज के दौरान खुद को न्यूड देख ये एक्ट्रेस हो गयी थी

Written By: Anuradha Kashyap
Last Updated: 2025-09-18 14:55:01

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और ऑस्कर विनर केट विंसलेट ने अपने एक वीडियो में अपनी लाइफ और करियर का एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर किया है.  विंसलेट जिन्हें फिल्म टाइटैनिक में रोज की भूमिका निभाते हुए देखा गया और वहीं से वह फेमस भी हुई थी ,उन्होंने बताया कि टाइटैनिक 3D रिलीज के दौरान न्यूड सीन देखकर उन्हें थोड़ी सी घबराहट हुई थी. 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइटैनिक में उनके साथ लियोनार्डो डिकैप्रियो ने जैक डॉसन का रोल प्ले किया था.  वही इसकी एक्ट्रेस विंसलेट ने अपने करियर में आने वाले चैलेंज और नए कलाकारों के मार्गदर्शन देने के लिए यह एक्सपीरियंस शेयर किया.

3D टाइटैनिक में न्यूड सीन को लेकर था मन में डर

केट विंसलेट ने बताया कि 3D रिलीज में अपने नंगे सीन को देखकर उन्हें शुरुआत में थोड़ा डर और अनकंफरटेबल महसूस हुआ उन्होंने कहा कि ‘मैं इसे नहीं देखूंगी उसे समय मैं बार में रहूंगी मुझे अच्छा नहीं लगता कि मैं इतना सारा शरीर दिखाया लेकिन उस टाइम पर मैं जवान थी और मुझे यह सब साबित करना था कि मैं कुछ कर सकती हूं’ इस दौरान उन्होंने अपने एक्सपीरियंस से दिखाया की स्टार्स ऐसी कुछ सिचुएशन से गुजरते हैं. जहां उन्हें अपनी सीमाओं से आगे बढ़ना पड़ता है. उन्होंने यह दिखाया कि कभी-कभी करियर में सक्सेस के लिए जोखिम लेना बहुत जरूरी होता है. 

बच्चों के साथ सीन देखने के लिए खुश थी केट विंसलेट

विंसलेट ने यह भी बताया कि जब वह अपने बच्चों मियां (11) साल और जो (8) के साथ स्क्रीन पर खुद को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड थीं.  उन्होंने बताया कि यह एक्सपीरियंस उनके लिए बहुत खास है क्योंकि अब वह अपनी उम्र और एक्सपीरियंस के हिसाब से बच्चों को यह समझा सकती है कि फिल्मी वर्ल्ड में काफी सारी चैलेंज है और उन्हें कैसे निपटा जा सकता है.  

केट विंसलेट ने कहा – गलती करना कोई बुरी बात नहीं होती है

केट विंसलेट में यह भी बताया की उम्र बढ़ने के साथ-साथ तजुर्बा भी बढ़ता है और उन्होंने इन एक्सपीरियंस से हमेशा सीख लेकर दूसरों को राह दिखने का काम किया.  उन्होंने यह भी कहा की गलतियां करना बुरी बात नहीं होती है क्योंकि हर गलती से हम कुछ ना कुछ सीखते हैं एक पुराना कलाकार के रूप में छोटे-छोटे एक्सपीरियंस शेयर करना उनके लिए बहुत गर्व की बात है और अब मैं यह चुन सकती हूं कि कब काम करना है और कब आराम करना है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?