काठमांडू में 'आदिपुरुष' पर लगा बैन, कृति सेनन के सीन को हटाने की मांग, सिनेमाघरों में भी दी हिदायत
होम / काठमांडू में 'आदिपुरुष' पर लगा बैन, कृति सेनन के सीन को हटाने की मांग, सिनेमाघरों में भी दी हिदायत

काठमांडू में 'आदिपुरुष' पर लगा बैन, कृति सेनन के सीन को हटाने की मांग, सिनेमाघरों में भी दी हिदायत

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : June 18, 2023, 6:30 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

काठमांडू में 'आदिपुरुष' पर लगा बैन, कृति सेनन के सीन को हटाने की मांग, सिनेमाघरों में भी दी हिदायत

Adipurush:

India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Is Ban In Kathmandu, मुंबई: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को देशभर में निगेटिव रिव्यूज मिल रहें हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के कमजोर पॉइंट्स पर तमाम तरह की बातें हो रही हैं। अब नेपाल की राजधानी में इस फिल्म पर बैन लग गया है। बता दें कि काठमांडू में ‘आदिपुरुष’ पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर काठमांडू के सिनेमाघरों में हिदायत दी गई है।

काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ‘आदिपुरुष’ पर लगाई रोक

आपको बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ‘आदिपुरुष’ में सीता को भारत की बेटी बताए जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुर शहर में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही शहर के हरेक सिनेमाघर को लिखित रूप से इस बात की हिदायत दी है कि वो जब तक फिल्म के इस सीन को नहीं हटाते हैं, तब तक शहर के किसी भी हॉल में इस फिल्म का प्रदर्शन ना किया जाए।

बताया गया कि ‘आदिपुरुष’ पर ये बैन फिलहाल काठमांडू तक सीमित है और पूरे नेपाल में इसे बैन नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही पूरे देश में फिल्म को बैन किए जाने की पूरी आशंका है।

आम जनता से लेकर पॉपुलर सेलेब्स तक ने उठाए सवाल

बता दें कि 16 जून को रिलीज हुई ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर अब तक आम जनता से लेकर पॉपुलर सेलेब्स तक ने कमेंट किया है। वहीं इस फिल्म को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। इस फिल्म को लेकर रामानंद सागर की रामायण के कलाकार जैसे अरुण गोविल से लेकर सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने भी कमेंट किया है। इस फिल्म के डायलॉग्स से लेकर एक्टर्स के कपड़ों तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

‘आदिपुरुष’ के कुछ डायलॉग्स में होंगे बदलाव

अब ऐसे में मेकर्स ने फैसला लिया है कि वो ‘आदिपुरुष’ के कुछ डायलॉग्स में बदलाव करेंगे। जिसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने भारी विरोध के बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखा और इसके साथ ही उन्होंने फैंस को ये भी तसल्ली दी कि जिन भी संवादों से फैंस का दिल दुखा है या उनकी भावनाएं आहत हुई हैं, उन्हें कुछ दिनों के अंदर बदल दिया जाएगा।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ad banner