ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / कैटरीना और विक्की ने परिवार संग मनाया क्रिसमस, देखें ताजा तस्वीरें

कैटरीना और विक्की ने परिवार संग मनाया क्रिसमस, देखें ताजा तस्वीरें

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 26, 2022, 11:02 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कैटरीना और विक्की ने परिवार संग मनाया क्रिसमस, देखें ताजा तस्वीरें

Katrina and Vicky celebrate Christmas with family.

(इंडिया न्यूज़, Katrina and Vicky celebrate Christmas with family): बॉलीवुड के सबसे प्यारे लवबर्ड्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी लाइफ का बेस्ट टाइम स्पेंड कर रही है। खाली समय का आनंद लेते हुए दोनों कपल पहाड़ो पर एक रोमांटिक गेटअवे का आनंद लेते हुए से लेकर अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस मनाने तक काफी एन्जॉय कर रहे है।

बता दें, हाल ही में अपने क्रिसमस की एक झलक शेयर करते हुए, स्टार कपल ने अपनी फैमिली के साथ कई सारी फोटोज शेयर की है। इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ ने प्यारी पारिवारिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मेरी क्रिसमस!”। शेयर की हुई तस्वीर में विक्की, कैटरीना, विक्की के माता-पिता उनके भाई सनी, साथ ही कैटरीना की बहन इसाबेल, सभी को लाल सफेद रंग के अलग-अलग रंगों में एक-दूसरे के साथ देखा जा सकता है। जहां कैटरीना उनकी बहन ने लाल रंग का आउटफिट पहन हुआ है। वहीं, विक्की की माँ ने लाल कुर्ता पहन रखा है। विक्की, उनके भाई पिता सभी ने क्रिसमस टोपी के साथ क्रिसमस का लुक लिया हुआ है।

इतना ही नहीं, स्टार कपल ने इंस्टाग्राम पर अपने सजाए हुए क्रिसमस ट्री की एक तस्वीर भी शेयर की। ये देखने में तो वाकई बहुत खूबसूरत लग रही थी लेकिन इसके अलावा भी कुछ खास था जिसने सबका ध्यान खींच लिया। पेड़ पर विक्की कैटरीना का पोलरॉइड भी देखा जा सकता है जिसमे वह दोनों बहुत क्यूट लग रहे है।

 

 

Tags:

Christmas PartyIsabelle KaifKatrina KaifKatrina Kaif And Vicky Kaushalkatrina kaif vicky kaushallatest bollywood newsSunny KaushalVicky and KatrinaVicky Kaushal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT