India News ( इंडिया न्यूज़ ) Katrina Kaif On Marriage With Vicky Kaushal : बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) ने दो सालों की डेटिंग के बाद एक्टर विक्की कौशल ( vicky Kaushal ) के साथ शाही अंदाज में शादी रचाई थी। जिसमें कपल की शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अब हाल ही में एक इवेंट में एक्ट्रेस ने बताया कि वह विक्की से कोविड के तुरंत बाद शादी करना चाहती थीं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाया था।
घबरा ने की बताई वजह
इवेंट के दौरान कटरीना ने बताया कि कोरोना के बाद से ही वह अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइड थीं, लेकिन वह इस बात से भी घबरा रही थीं कि वह कैसे कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अपने परिवार के सभी मेंबर्स को शादी में इनवाइट करें।इस वजह से एक्ट्रेस काफी चिंता में थी। आगे बताया जैसे ही लॉकडाउन खुल रहा था तो, हम अपनी शादी की योजना बनाने की कोशिश कर रहे थे। कई लोगों की तरह, हमें भी लॉकडाउन हटने का इंतजार करना पड़ा ताकि हम अपनी शादी कर सकें।
बहनो से होती लड़ाई
कैटरीना ने मजाक में यह भी कहा कि छह लड़कियों का परिवार होने के कारण यहां किस तरह की अव्यवस्था है। कैटरीना की पांच बहनें और एक भाई है। जब सभी साथ में रहती थीं तो उनका हर बात पर झगड़ा होता था। कटरीना ने कहा, “बहुत शोर-शराबा होता था। आप इमेजिन कर सकते हैं कि 6 बहनें एक साथ कैसे रहती थीं।
ये भी पढ़ें –