संबंधित खबरें
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
India News (इंडिया न्यूज़), Keemti Song OUT, दिल्ली: अक्षय कुमार हमेशा से ही 1 साल में कई सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। वही जल्द ही अक्षय कुमार को एक बायोपिक ड्रामा यानी कि मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रिस्क में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली है। जो फिल्म के अंदर उनकी पार्टनर का किरदार निभाएंगे। ऐसे में इंटरनेट को अपने काबू में लेते हुए फिल्म के पहले रोमांटिक गाने को रिलीज कर दिया गया है।
आज यानी की 3 अक्टूबर को मिशन रानीगंज की पूरी टीम ने मिलकर पहले रोमांटिक सॉन्ग “कीमत” को रिलीज कर दिया है। इस पूरे गाने में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा को दिखाया गया है। जिसमें उनकी ऑन स्क्रीन प्यार को देखा जा सकता है। वही “कीमत” को विशाल मिश्र ने कंपोज किया है और कौशल किशोर ने इसकी लिरिक्स को लिखा है। वहीं इस गाने को कंप्लीमेंट करते हुए एक्ट्रेस ने भी इसमें अपने रोमांस का तड़का लगाया है।
इसके साथ ही बता दें कि इससे पहले इस फिल्म के गाने जलसा 2.0 को रिलीज किया गया था। जिसमें अक्षय कुमार की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस को देखा गया था।
वही फिल्म मिशन रानीगंज की बात करें तो मिशन रानीगंज टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। यह फिल्म विपुल के रावल और दीपक किंगरानी द्वारा लिखी गई है और यह 1989 में पश्चिम बंगाल में हुई रानीगंज कोयला क्षेत्र आपदा पर आधारित है।
कुमार ने इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की भूमिका निभाई है, जिन्होंने उस घटना के दौरान फंसे हुए लगभग 65 खनिकों को बचाया था। इसमें परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा और ओंकार दास मानिकपुरी भी हैं। फिल्म का नाम पहले कैप्सूल गिल और द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू था जिसे अंततः बदलकर मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया गया। यह 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.