Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > वो हीलायेगी कमर न्यू ईयर में…. Khesari Lal के नए गाने ने उडाया गर्दा, फैंस को मिला New Year Party Song

वो हीलायेगी कमर न्यू ईयर में…. Khesari Lal के नए गाने ने उडाया गर्दा, फैंस को मिला New Year Party Song

Khesari Lal New Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना इस समय सोशल मीडिया पर गर्दा उडा रहा है, फैंस गाने की तारिफें करते करते नहीं थक रहे हैं. क्योंकि खेसारी लाल यादव का यह नया गाना एक बेहतरीन न्यू ईयर पार्टी सॉन्ग बन गया है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 30, 2025 19:46:44 IST

Khesari Lal New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनका बिंदास अंदाज लोगों को काफी पसंद आता हैं. उनकी अदाकारी और गायकी के लोग दीवाने हैं. यही वहज हैं, जब भी एक्टर की कोई नई फिल्म और गाना रिलीज होता है, तो वो यूट्यूब पर छा जाता है. ऐसे ही फिर एक बार खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है और परफेक्ट पार्टी सोन्ग बन गया है. 

खेसारी लाल यादव का नया पार्टी सोन्ग

नए साल 2026 का जश्‍न में खेसारी लाल यादव ने नया पार्टी सोन्ग  ‘वो हीलायेगी कमर न्यू ईयर में’ को आज ‘खेसारी म्‍यूजिक वर्ल्‍ड’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के  म्‍यूजिक वीडियो में खेसारी लाल रिया शरधना के साथ नजर आ रहे हैं और माहौल पार्टी का बना हुआ है, जहां रिया नाराज है और खेसारी से अपनी बात कह रही हैं. गाने की वाइब काफी ज्यादा जबरदस्त है, लोगों को यह पार्टी सोन्ग बेहद पसंद आ रहा हैं. 10 घंटे पहले रिलीज हुए खेसारी लाल यादव ने नया पार्टी सोन्ग  ‘वो हीलायेगी कमर न्यू ईयर में’ को अब यूट्यूब पर 6.40 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन तारिफों से भर गया है.

खेसारी लाल यादव के गाने को दी शिल्पी राज ने आवाज

बता दें कि खेसारी लाल यादव ने नया पार्टी सोन्ग ‘वो हीलायेगी कमर न्यू ईयर में’ को शिल्पी राज के साथ गाया है, इस गाने के बोल सोनू सुधाकर ने लिखे हैं और संगीत आर्या शर्मा ने दिया है और वहीं वीडियो के डायरेक्‍टर पवन पाल हैं. खेसारी लाल यादव का यह गाना फैंस के बीच कितना पॉपुलर हो रहा है और फैंस अब इसे न्यू ईयर पार्टी सॉन्ग बता रहे हैं. एक फैन ने कॉमेंट में लिखा है, ये गाना 20 मिल‍ियन के पार जाएगा सुपरहिट सॉन्‍ग, हैप्‍पी न्‍यू ईयर..’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तेरी धड़कन मेरी पहचान बन गई. दिल मेरा तेरी दुनिया में खो गया, और इश्‍क वो है जो दुआओं में पाया जाए, खेसारी भैया की जय.’

MORE NEWS