Neelam Giri Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस-19 कई कंटेस्टेंट ने कमाल का काम किया. उन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर में अपने भोजपुरी डांस और स्टाइल से काफी चर्चा बटोरी. भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने नेहल चूडासामा, बशीर, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी से अधिक समय तक बिग बॉस हाउस में बिताया. बिग बॉस-19 में नीलम गिरी की दोस्ती सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल के साथ काफी चर्चा में रहीं. भोजपुरी अभिनेत्री की बेबाकी भी बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में खूब पसंद की गई. बावजूद इसके वह फिनाले से पहले ही बाहर हो गईं. बताया जा रहा है कि नीलम गिरी को टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर के प्रोजेक्ट्स के लिए भी अप्रोच किया गया है. इस बीच भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना ‘बुलबुल’ लॉन्च हुआ है, जिसमें नीलम गिरी लहंगा चोली में कहर ढाती नजर आ रही हैं.
खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘बुलबुल’ (Khesari Lal New Bhojpuri Song Bulbul) रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यह गाना खेसारी लाल यादव के साथ ट्रेंडिंग स्टार और नीलम गिरी की वजह से भी चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का न्यू ईयर सॉन्ग ‘वो हीलायेगी कमर न्यू ईयर में’ छाया हुआ है. इसके बीच बीच ही ट्रेंडिंग स्टार का नया सॉन्ग ‘बुलबुल’ शुक्रवार (2 जनवरी, 2026) को रिलीज हुआ है. सॉन्ग में खेसारी के साथ नीलम गिरी की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.
खेसारी संग जम रही केमिस्ट्री
खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग ‘बुलबुल’ यूट्यूब चैनल सुर म्यूजिक पर अपलोड हुआ है. इस सॉन्ग में खेसारी लाल यादव नीलम गिरी की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. इस गानें में दोनों के बीच प्यार भरी छेड़छाड़ को खूबसूरती तरीके से दिखाया गया है. नीली लहंगा चोली में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही है और उनकी अदाएं फैंस को दिल जीत लेगी.
किसने गया है गाना
‘बुलबुल’ सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि गीत छोटू यादव ने लिखे हैं. संगीत आर्या शर्मा का है. वीडियो के कोरियोग्राफर हैं एमके गुप्ता. यहां पर बता दें कि यहां पर यह बताना जरूरी है कि ‘बुलबुल’ सॉन्ग भोजपुरी सिनेमा की अपकमिंग फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ का हिस्सा है. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस गीत में खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी गजब की खूबसूरत लग रही हैं. खासतौर से डांस स्टेप्स और नीलम गिरी की अदाओं ने इसे बेहद आकर्षक बना दिया है. फैन्स सोशल मीडिया पर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.