Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > ‘मेरा बाप मत बनिए…’, भोजपुरी इंडस्ट्री में भूचाल! खेसारी का रवि किशन पर तीखा हमला; पवन सिंह पर भी तंज

‘मेरा बाप मत बनिए…’, भोजपुरी इंडस्ट्री में भूचाल! खेसारी का रवि किशन पर तीखा हमला; पवन सिंह पर भी तंज

Khesari Lal Yadav Vs Ravi Kishan: भोजपुरी स्टार और राजनेता रवि किशन ने बीते दिनों मंच पर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने अभिनेता खेसारी लाल यादव को निशाने पर लिया था. अब इस पर खेसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए उन पर जबरदस्त हमला बोला है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-26 15:28:05

Mobile Ads 1x1

Khesari Lal Yadav Vs Ravi Kishan and Pavan Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों सितारों के बीच जुबानी जंग हो रही है. ये विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले रवि किशन ने एक कार्यक्रम में मंच पर खेसारी लाल यादव को टारगेट किया थी, जिसका पावरस्टार पवन सिंह ने भी आनंद उठाया था. अब खेसारी लाल यादव ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है कि इंटनरेट पर भूचाल आ गया है. पढ़िए उन्होंने ऐसा क्या कहा.

‘मेरा बाप मत बनिए…’

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सुपरस्टार रवि किशन की मिमिक्री करते हुए उनपर हमला बोलते दिख रहे हैं. इसमें उन्होंने कहा, ‘पहले यहां छूता था, अब यहां छूता है. बाद का नहीं पता. शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला कम से कम आपका भाई है. यहां तो बेटा आज कल अपने बाप का पैर नहीं छूता है और मुझे पैदा करने वाले का नाम श्री मंगरू यादव है. तो आप बाप मत बनिए, मानता हूं इसका मतलब ये नहीं है कि आप मेरे बाप हो गए.’  इसके बाद उन्होंने कहा कि वो रवि किशन का सम्मान करते हैं, क्योंकि ये उनका संस्कार है. 

पवन सिंह का भी उड़ाया था मजाक

खेसारी लाल यादव ने इससे पहले पावरस्टार पवन सिंह की भी मिमिक्री करते हुए उन्हें नशे में चूर बताया था. इसने भी इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया था.

रवि किशन ने क्या टिप्पणी की थी?

गोरखपुर में एक महोत्सव के दौरान बीते दिनों रवि किशन और पवन सिंह ने एक साथ एक मंच पर मौजूद थे. इस वक्त रवि किशन ने खेसारी लाल यादव के व्यवहार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब खेसारी नए-नए इंडस्ट्री में आए थे, तो दोनों हाथ से पैर छूते थे, फिर कुछ वक्त बाद घुटना छूने लगे. लेकिन, अब बाद का नहीं पता. यह सुनते ही पवन सिंह भी खिलखिलाकर हंस पड़े. इस वीडियो के बात सोशल मीडिया पर रवि किशन-पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के समर्थकों में बहस शुरू हो गई.

पहले भी सामने आ चुकी हैं इनकी तकरार

आपको बता दें कि 2025 में बिहार विधानसभा के चुनावी दंगल में भी पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को टारगेट किया था. पवन सिंह, रवि किशन और मनोज तिवारी की जोड़ी अक्सर देखने को मिल जाती है. लगता है कि विचारों के कारण खेसारी लाल यादव को ये सितारे टारगेट करते हैं. 

MORE NEWS