Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Khushi Kakkar Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर छाया खुशी कक्कड़ का कड़क सॉन्ग , फैन्स बोले- सिंगर ने कमाल कर दिया

Khushi Kakkar Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर छाया खुशी कक्कड़ का कड़क सॉन्ग , फैन्स बोले- सिंगर ने कमाल कर दिया

Khushi Kakkar Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का नया सॉन्ग ‘कटर पेंसिल’ रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग खुशी कक्कड़ के नए गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 17, 2026 17:04:38 IST

Mobile Ads 1x1

Khushi Kakkar Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ अपने शानदार और मधुर गीतों के लिए जानी जाती हैं. उनके गीत जब भी रिलीज होते हैं तो धूम मचा देते हैं. सिंगर खुशी कक्कड़ एक बार फिर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में नया गाना लेकर हाजिर हैं. गाने का नाम है ‘कटर पेंसिल’. जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस पिछले दिनों ही Boka Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज होने के साथ ही इसे लगातार व्यूज मिल रहे हैं. ‘कटर पेंसिल’ गाने को अपनी मधुर आवाज सिंगर खुशी कक्कड़ ने दी है. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस प्रिया रघुवंशी और एक्टर आयुष यादव नजर आ रहे हैं. इस गाने में हर लिहाज से दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी लग रही है. प्रिया रघुवंशी और आयुष यादव का अंदाज इस गाने को और भी खास बना देती है. प्रिया के एक्सप्रेशंस और आयुष जानकार अभियन फैन्स को पसंद आ रहा है.

फैन्स को पसंद आ रहा नया गाना

‘कटर पेंसिल’ गाने के वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है, जबकि  एडिटिंग की जिम्मेदारी अंगद पाल ने संभाली है. गाने में एडिटिंग नजर भी आ रही है. वहीं, रंगीन लोकेशन, सिंपल स्टोरी और आकर्षक विजुअल्स भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. इस गाने को प्रोड्यूस कृष्णा बेदर्दी ने किया है. दरअसल, इसके गाने के बोल लिखे कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. गाने का संगीत टिंकू तूफान खेसारी दिया है.  

जनवरी के पहले सप्ताह में ही धमाका कर चुकी हैं खुशी कक्कड़

बता दें कि साल की शुरुआत में ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खुशी कक्कड़ रोमांस और ग्लैमर का तड़का लग चुकी है. साल की शुरुआत में रिलीज हुआ सिंगर खुशी कक्कड़ का रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘बनाई तोहके भतरा’ पिछले कई दिनों से यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. यह गाना करीब एक महीने पहले Trimurti Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. खुशी कक्कड़ के इस गाने में  यानी म्यूजिक वीडियो में ग्लैमरस एक्ट्रेस मनीषा मिश्रा हैं.वह हॉट और स्टाइलिश अंदाज से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. 

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Khushi Kakkar Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर छाया खुशी कक्कड़ का कड़क सॉन्ग , फैन्स बोले- सिंगर ने कमाल कर दिया

Khushi Kakkar Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर छाया खुशी कक्कड़ का कड़क सॉन्ग , फैन्स बोले- सिंगर ने कमाल कर दिया

Khushi Kakkar Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का नया सॉन्ग ‘कटर पेंसिल’ रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग खुशी कक्कड़ के नए गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 17, 2026 17:04:38 IST

Mobile Ads 1x1

Khushi Kakkar Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ अपने शानदार और मधुर गीतों के लिए जानी जाती हैं. उनके गीत जब भी रिलीज होते हैं तो धूम मचा देते हैं. सिंगर खुशी कक्कड़ एक बार फिर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में नया गाना लेकर हाजिर हैं. गाने का नाम है ‘कटर पेंसिल’. जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस पिछले दिनों ही Boka Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज होने के साथ ही इसे लगातार व्यूज मिल रहे हैं. ‘कटर पेंसिल’ गाने को अपनी मधुर आवाज सिंगर खुशी कक्कड़ ने दी है. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस प्रिया रघुवंशी और एक्टर आयुष यादव नजर आ रहे हैं. इस गाने में हर लिहाज से दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी लग रही है. प्रिया रघुवंशी और आयुष यादव का अंदाज इस गाने को और भी खास बना देती है. प्रिया के एक्सप्रेशंस और आयुष जानकार अभियन फैन्स को पसंद आ रहा है.

फैन्स को पसंद आ रहा नया गाना

‘कटर पेंसिल’ गाने के वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है, जबकि  एडिटिंग की जिम्मेदारी अंगद पाल ने संभाली है. गाने में एडिटिंग नजर भी आ रही है. वहीं, रंगीन लोकेशन, सिंपल स्टोरी और आकर्षक विजुअल्स भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. इस गाने को प्रोड्यूस कृष्णा बेदर्दी ने किया है. दरअसल, इसके गाने के बोल लिखे कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. गाने का संगीत टिंकू तूफान खेसारी दिया है.  

जनवरी के पहले सप्ताह में ही धमाका कर चुकी हैं खुशी कक्कड़

बता दें कि साल की शुरुआत में ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खुशी कक्कड़ रोमांस और ग्लैमर का तड़का लग चुकी है. साल की शुरुआत में रिलीज हुआ सिंगर खुशी कक्कड़ का रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘बनाई तोहके भतरा’ पिछले कई दिनों से यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. यह गाना करीब एक महीने पहले Trimurti Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. खुशी कक्कड़ के इस गाने में  यानी म्यूजिक वीडियो में ग्लैमरस एक्ट्रेस मनीषा मिश्रा हैं.वह हॉट और स्टाइलिश अंदाज से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. 

MORE NEWS