Live
Search
Home > मनोरंजन > कियारा आडवाणी ने ‘टॉक्सिक’ में दिखाया नया अवतार, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

कियारा आडवाणी ने ‘टॉक्सिक’ में दिखाया नया अवतार, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Kiara Advani Toxic Movie First Look: हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक, यश की Toxic: A Fairytale for Grown-Ups, की टीम ने हाल ही में कीआरा आडवाणी के नए किरदार नादिया का पहला लुक ऑफिशियलली रिलीज किया. आपको बता दें कि मां बनने के बाद यह कियारा की पहली फिल्म है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 21, 2025 17:22:42 IST

 
Toxic: A Fairytale for Grown-Ups: सुपर स्टार यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इस यश-स्टारर फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. किआरा आडवाणी ने अपने करियर में अलग-अलग रोल में दमदार परफॉर्मेंस दी हैं. ड्रामा हो या हाई-ऑक्टेन कॉमर्शियल फिल्में, उन्होंने हर बार अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. 

इस नई फिल्म में उनका किरदार नादिया, एक ऐसा रोल है जो ग्लैमर के पीछे गहरी भावनाओं और दर्द से भरा है. फर्स्ट लुक पोस्टर में उन्हें सर्कस के रंग-बिरंगे बैकग्राउंड में दिखाया गया है, लेकिन करीब से देखने पर यह किरदार भावनात्मक रूप से बहुत जटिल और चुनौतीपूर्ण नजर आता है.

निर्देशक का बयान

फिल्म की निर्देशक गीतु मोहनदास ने कीआरा के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा, ‘कुछ परफॉर्मेंस सिर्फ फिल्म के लिए नहीं होतीं, यह एक कलाकार को नए मुकाम पर ले जाती हैं. किआरा ने इस फिल्म में जो किया है, वह वाकई ट्रांसफॉर्मेटिव है. उनके योगदान और समर्पण पर मैं गर्व महसूस कर रही हूं.’

फिल्म की खास बातें

  • यश ने KGF: Chapter 2 के बाद चार साल में वापसी की है.
  • फिल्म को अंग्रेजी और कन्नड़ में शूट किया गया है और हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम सहित कई भाषाओं में डब किया जाएगा.
  • फिल्म का सिनेमैटोग्राफी राजीव रवि करेंगे, संगीत रवि बसुरुर का है और एडिटिंग उजल कुलकर्णी संभाल रहे हैं.
  • हॉलीवुड और नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्शन डायरेक्टर्स JJ Perry और Anbariv ने एक्शन सीक्वेंस डायरेक्ट किए हैं.
  • प्रोड्यूसर: वेंकट के. नारायण और यश.

कब रिलीज होगी फिल्म (Toxic: A Fairytale for Grown-Ups )

यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को ईद के मौके पर छह भाषाओं में रिलीज. होगी.कियारा का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर करते हुए यश ने कैप्शन में लिखा, “पेश है कियारा आडवाणी, ‘ए टॉक्सिक फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में नादिया के रूप में.”फिल्म ‘टॉक्सिक’ को गीथू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है. यश और कियारा के अलावा, फिल्म में तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी हैं. 

MORE NEWS