India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar Movie Kill Teaser Out: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने प्रोडक्शन बैनर तले बनने वाली अगली धमाकेदार फिल्म ‘किल’ (Kill) का ऐलान कर दिया है। इस मूवी के साथ एक्टर लक्ष्य फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहें हैं। साथ ही एक्ट्रेस तान्या मानिकतला की भी ये पहली बिग बजट एक्शन थ्रिलर मूवी है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले वो विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मुंबईकर में नजर आई थीं। इन दोनों सितारों के साथ ही फिल्म में राघव जुयाल भी एक दमदार किरदार में दिखेंगे। अब इसी बीच फिल्म का धांसू टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है, जो थ्रिल और एक्शन से भरपूर है। इस टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

करण जौहर की फिल्म किल का टीजर हुआ जारी

आपको बता दें कि फिल्ममेकर करण जौहर की अपकमिंग मूवी ‘किल’ के टीजर में लक्ष्य और तान्या एक दूसरे संग रोमांटिक मूड में नजर आ रहें हैं। इसके बाद ये दोनों एक ट्रेन का सफर करते हैं, जहां दोनों एक-दूसरे से टेक्स्ट मैसेज के जरिए बात करते हैं। तभी ट्रेन में कुछ गुंडों की एंट्री होती है, जो यात्रियों को परेशान करते हैं।

सुभाष घई ने Ramayana टीम के लिए किया खास पोस्ट, Ranbir Kapoor की फिल्म को दी शुभकामनाएं – India News

इसके बाद लक्ष्य का धमाकेदार एक्शन अवतार देखने को मिलता है। 1 मिनट 20 सेकेंड के इस टीजर में इसके बाद लक्ष्य एक-एक करके दुश्मनों की हड्डियां तोड़ते नजर आते हैं। ये टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

No Entry 2 में इन तीन एक्ट्रेस की हुई एंट्री, Varun-Diljit-Arjun संग पहली बार करेंगी रोमांस – India News

इस दिन रिलीज होगी करण जौहर की किल

फिल्म का टीजर शेयर करते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस टीजर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “एक रात, एक ट्रेन, एक वजह मारने की, किल।” बता दें कि इस मूवी को मेकर्स 5 जुलाई 2024 के दिन रिलीज करने वाले हैं। फिल्म के साथ लक्ष्य का बॉलीवुड डेब्यू होगा। इससे पहले वो जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और करण जौहर की बंद पड़ी फिल्म दोस्ताना 2 का भी हिस्सा थे। ये फिल्म बनते-बनते ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने लक्ष्य को लीड सोलो हीरो के तौर पर इस मूवी के साथ लॉन्च किया है।

Varun Dhawan और पिता डेविड धवन ने नई फिल्म का किया एलान, रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा – India News