India News (इंडिया न्यूज़), Jawan First Song , दिल्ली: साल 2023 की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के सभी फैंस की जुबां पर पठान का नाम था। किंग खान के इस फिल्म को उनके फैंस द्वारा भरपूर प्यार मिला था। ठीक उसी प्रकार अब उनकी आगामी फिल्म जवान के लिए भी देखने को मिल रहा है, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। खबर हे कि मेकर्स इस फिल्म का पहला गाना रिलीज करने जा रहे हैं।

26 जुलाई को रिलीज होगा फिल्म का पहला गाना?

बीतें दिनों 10 जुलाई को जवान का प्रीव्यू वीडियो जारी किया गया था, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला था। अब लोगों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। हालांकि ट्रेलर की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन इसी बीच जवान के पहले गाने को लेकर चर्चा जोरों शोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म का पहला गाना 26 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

शाहरुख के फैंस की उत्सुकता बढ़ी

ये दावा ट्विटर पर किंग खान के फैन पेज की तरफ से किया गया है। जिसमें कहा गया गाने का नाम ‘जिंदा’ है। हालांकि किंग खान या फिर उनके प्रोडेक्शन हाउस की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। बता दें, इस पोस्ट के सामने आने के साथ ही शाहरुख के फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ चुकी है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फिर शुरू कि KBC की शूटिंग, तस्वीरें साझा कर फैंस को दी जानकारी