India News (इंडिया न्यूज़), Kiran Rao Wishes Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहें हैं। गुरुवार, 14 मार्च सुबह एक्टर आमिर खान ने अपना जन्मदिन पैपराजी और एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) और फिल्म लापता लेडीज की टीम के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया है। इस दौरान की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने अपने रास्ते अलग कर लिए हो लेकिन ये एक्स कपल आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। हर सुख-दुख में दोनों एक-दूसरे का साथ देते हैं। अब ऐसे में किरण राव ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर आमिर संग फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

प्यार से आमिर को क्या कहती हैं किरण राव

यह भी पढ़े: Ram Gopal Varma ने राजनीति में ली एंट्री, आंध्र प्रदेश की इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

आपको बता दें कि आज 14 मार्च को आमिर खान को पूरी दुनिया भर में जन्मदिन की बधाई मिल रहीं हैं। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहें हैं। अब उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) ने उन्हें बर्थडे विश किया है। किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्स हसबैंड आमिर खान संग एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक-साथ बैठे हुए कैमरे में पोज देते नजर आ रहें हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ किरण ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक को मेरे छोटे लाल।”

यह भी पढ़े: Rohit Shetty Birthday: करीना कपूर से लेकर अजय देवगन समेत कई सेलेब्स ने रोहित शेट्टी को किया बर्थडे विश

दो बार हो चुका है आमिर खान का तलाक

यह भी पढ़े: Aamir Khan ने अपने जन्मदिन पर एक्स वाइफ किरण राव संग काटा केक, फैंस से मांगा ये गिफ्ट

दरअसल, एक्टर आमिर खान ने दो शादियां की थी और दोनों ही पत्नियों से अलग होकर तलाक दे चुके हैं। बता दें कि पहली शादी उनकी रीना दत्ता (Reena Dutta) से 1986 में हुई थी। महज 16 साल बाद 2002 में तलाक हो गया। इसके बाद इन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की और 2021 में ये दोनों भी अलग हो गए।