ADVERTISEMENT
होम / Live Update / किरण खेर बर्थडे : ऐसे एक-दूसरे के करीब आए थे किरण और अनुपम, फिल्मी कहानी जैसी है दोनों की लव स्टोरी

किरण खेर बर्थडे : ऐसे एक-दूसरे के करीब आए थे किरण और अनुपम, फिल्मी कहानी जैसी है दोनों की लव स्टोरी

BY: Prachi • LAST UPDATED : June 14, 2022, 11:46 am IST
ADVERTISEMENT
किरण खेर बर्थडे : ऐसे एक-दूसरे के करीब आए थे किरण और अनुपम, फिल्मी कहानी जैसी है दोनों की लव स्टोरी

किरण खेर बर्थडे : ऐसे एक-दूसरे के करीब आए थे किरण और अनुपम, फिल्मी कहानी जैसी है दोनों की लव स्टोरी

इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड दिग्गल अदाकारा किरण खेर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि अभिनेत्री का जन्म 14 जून 1952 को पंजाब में हुआ था। किरण खेर उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जोकि अपनी दमदार एक्टिंग के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती है। अभिनेत्री ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। बता दें किरण ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई चंडीगढ़ से की है। उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से डिपार्टमेंट आॅफ इंडियन थिएटर में स्नातक किया है। उनकी दो बहनें व भाई था। उनके भाई अमरदीप की 2003 में एक ऐक्सीडेंट में मृत्यु हो गयी। उनकी बहन कंवल ठक्कर कौर हैं जोकि एक अर्जुन अवार्ड विनर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

किरण खेर का फिल्मी करियर

 kiron-kher

kiron-kher

बता दें कि किरण खेर ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। बता दें कि किरण खेर ने अपने करियर की शुरूआत साल 1983 में पंजाबी फिल्म ‘असर प्यार दा’ में नजर आईं थीं. साल 1996 में अमरीश पुरी के साथ ‘सरदारी बेगम’ में काम किया, जो काफी चर्चित भी रही।

किरण खेर ने ‘खूबसूरत’, ‘दोस्ताना’, ‘फना’, ‘वीर-जारा’, ‘मैं हूं ना’ और ‘देवदास’ , ‘मिलेंगे-मिलेंगे’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘कुर्बान’, ‘फना’, ‘एहसास’, ‘अजब गजब लव’, ‘खूबसूरत’, ‘टोटल सियापा’ जैसी कई फिल्मों में काम कर सभी का दिल जीत लिया था। किरण खेर ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी काम किया है। किरण साल 1988 के टीवी शो ‘इसी बहाने’, 1999 के ‘गुब्बारे’ और 2004 के ‘प्रतिमा सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।

किरण खेर की अनुपम से दूसरी शादी है

kirron-kher-with-her-son

kirron-kher-with-her-son

आपको बता दें कि किरण खेर अपनी पर्नसल लाइफ की वजह से भी फैंस के बीच छाई रही हैं। 70 साल की किरण खेर ने दो शादियां की हैं। 1980 में किरण ने अपने करियर को आगे ले जाने के लिए मुंबई का रुख किया। लेकिन यहां आने के कुछ समय बाद ही किरण की शादी एक बड़े बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई और इसके बाद दोनों बेटे सिकंदर के माता-पिता बने। कहा जाता है कि जब सिकंदर सिर्फ पांच साल के हुए थे तब तक दोनों के रिश्ते में दरार पड़ चुकी थी।

किरण और अनुपम थिएटर से एक दूसरे को जानते थे

किरण खेर और अनुपम खेर की पहली मुलाकात उन दिनों में हुई थी, जब दोनों चंडीगढ़ के थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। इस वक्त तक दोनों अच्छे दोस्त थे और फिर समय के साथ दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। गौतम बेरी से शादी करने के बाद किरण खेर अपने रिश्ते से खुश नहीं थीं। अनुपम खेर ने भी मधुमालती नाम की लड़की से शादी कर ली थी। हैरानी की बात ये है कि अनुपम भी अपनी इस शादीशुदा जिंदगी से ज्यादा खुश नहीं थे।

किरण खेर और अनुपम खेर चंडीगढ़ से बाहर निकलते के लंबे समय बाद कोलकाता में मिले थे। दोनों ही शादीशुदा थे लेकिन अपनी शादी से परेशान भी थे। इस मुलाकात के बाद ही दोनों को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ था। बता दें कि किरण खेर ने साल 1985 में बॉलीवुड दिग्गज अनुपम खेर से शादी की थी। इन दोनों की यह दूसरी शादी थी। हालांकि आज यह जोड़ी इंडस्ट्री की पॉवरफुल जोड़ियों में शुमार है और अनुपम और किरण खेर की कैमस्ट्री लाजवाब है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : दिशा पटानी बर्थडे: एक्ट्रेस नहीं पायलट बनना चाहती थीं दिशा पटानी

ये भी पढ़े : स्क्विड गेम सीजन 2 का टीजर रिलीज, साउथ कोरियन वेब सीरीज में इस बार होंगे पहले से खतरनाक गेम

ये भी पढ़े :  ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का ट्रेलर टाइम्स स्क्वायर पर हुआ लॉन्च, कान्स प्रीमियर के बाद दर्ज हुई एक और उपलब्धि

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT