Live
Search
Home > मनोरंजन > Nupur Sanon Engagement Ring: नूपुर सेनन की अंगूठी ने लूटी लाइमलाइट, जानें कितनी है कीमत, कौन-सा है हीरे का कट और क्या है इसमें खास?

Nupur Sanon Engagement Ring: नूपुर सेनन की अंगूठी ने लूटी लाइमलाइट, जानें कितनी है कीमत, कौन-सा है हीरे का कट और क्या है इसमें खास?

Nupur Sanon Engagement Ring: नूपुर सेनन ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सगाई कर ली है. सिंगर ने नूपुर को फिल्मी स्टाइल में यॉट पर प्रपोज किया. लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह थी खूबसूरत सगाई की अंगूठी जो हटके होने के साथ-साथ क्लासी भी थी.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-03 20:14:17

Mobile Ads 1x1
Nupur Sanon Diamond Ring Detail: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सगाई कर ली है. सिंगर ने नूपुर को फिल्मी स्टाइल में यॉट पर प्रपोज किया. लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह थी खूबसूरत सगाई की अंगूठी जो हटके होने के साथ-साथ क्लासी भी थी. लेकिन क्लास के साथ उसकी भारी कीमत भी आती है, और हमारा यकीन मानिए, नूपुर की अंगूठी की कीमत जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. इसके बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें.

नूपुर सेनन की सगाई की अंगूठी की डिटेल्स

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में, नूपुर सेनन ने चमकदार मार्कीज-कट हीरे की अंगूठी को करीब से दिखाया. कई सेलिब्रिटी आमतौर पर गोल या प्रिंसेस कट हीरे की अंगूठी चुनते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि सिंगर स्टेबिन बेन की पसंद बहुत अच्छी है क्योंकि उन्होंने अपनी दुल्हन के लिए सबसे खूबसूरत अंगूठी चुनी.

कितनी है अंगूठी की कीमत?

रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति सेनन की बहन की 0.80-कैरेट की सगाई की अंगूठी टोर ट्रेजर्स ब्रांड की है और इसकी कीमत 8 लाख रुपये से ज़्यादा है. मार्कीज कट हीरे आमतौर पर विंटेज वाइब्स देते हैं और किसे यह पसंद नहीं है? यह बताना जरूरी है कि सेलेना गोमेज की सगाई की अंगूठी में भी इसी तरह का हीरे का कट था.

View this post on Instagram

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन कब कर रहे हैं शादी?

कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की इंस्टाग्राम पोस्ट में स्टेबिन बेन एक घुटने पर बैठे हुए दिखे, जबकि बैकग्राउंड में डांसर बैनर पकड़े हुए थे जिन पर लिखा था “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” इसके बाद उन्होंने अपनी खूबसूरत मार्कीज़-कट हीरे की अंगूठी दिखाई. नुपुर ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जिनमें वह स्टेबिन के साथ पोज देती हुई, दिल छू लेने वाले पल शेयर करती हुई और वीडियो कॉल पर अपने प्रियजनों को यह खास खबर देती हुई दिख रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नुपुर और स्टेबिन 11 जनवरी को उदयपुर, राजस्थान में शादी करेंगे. यह तीन दिन का सेलिब्रेशन होगा जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे.

MORE NEWS

More News