डांसर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ा. हालांकि बीते दिनों दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. अब क्रिकेटर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिग बॉस की कंटेस्टेंट के साथ दिख रहे हैं. इसलिए लोग कह रहे हैं कि अब ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हर कोई जानना चाह रहा है कि कौन है वो लड़की? चलिए जानते हैं उसके बारे में.
क्या है वायरल वीडियो और कौन है वो लड़की?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें युजवेंद्र चहल काले रंग की शर्ट और जींस में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके साथ एक लड़की दिख रही है, जिसका नाम शेफाली बग्गा है. वो काले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में देखा गया कि जब फोटोग्राफरों ने उन्हें साथ में पोज देने के लिए कहा, तो चहल चुपचाप एक तरफ हट गए. उन्होंने कोई तस्वीर नहीं क्लिक कराई और ना ही कोई रिएक्शन दिया. इससे लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं.
कौन हैं शेफाली बग्गा?
शेफाली बग्गा एक टेलीविजन एंकर, अभिनेत्री और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि बिग बॉस 13 में से मिली. मनोरंजन जगत में आने से पहले, उन्होंने न्यूज एंकर के रूप में काम किया था. थोड़ी सफलता मिलने के बाद शेफाली बग्गा ने टीवी होस्ट, अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम करना शुरू किया. इतना ही नहीं, वह कई संगीत वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें जेएसएल सिंह के साथ ‘बिबी बैम्ब रिटर्न्स’ भी शामिल है. साल 2025 में, उन्होंने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी दिग्विजय सिंह राठी के साथ ‘बेपरवाइयां’ गाने में काम किया, जिसे अभी तक यूट्यूब पर 18 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. शेफाली बग्गा क्रिकेट मैचों की स्पोर्ट्स एंकर के रूप में कवरेज करने के लिए मशहूर हैं.
निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं चहल
युजवेंद्र चहल क्रिकेटिंग करियर के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पहले धनश्री वर्मा से शादी की, फिर बाद में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद कहा गया कि वो आरजे महवश को डेट कर रहे हैं. हालांकि ये भी गलत निकला. अब उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.