संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Train Film, दिल्ली: शाहरुख खान का उनकी फिल्मों में ट्रेन से कुछ तो कनेक्शन है। जिस वजह से उनकी कई फिल्मों में ट्रेन के साथ किया गया उनका सीन हमेशा से ही ब्लॉकबस्टर रहता है। फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से लेकर जवान तक शाहरुख खान की कई फिल्में हैं, जिनमें ट्रेन का कनेक्शन देखा गया है। जिसमें सबसे पहले दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थी, उसके बाद कुछ कुछ होता है, चेन्नई एक्सप्रेस, पठान और अब जवान जिसमें शाहरुख खान और ट्रेन का सीन देखा गया था। इन फिल्मों में कोई ना कोई सीन ऐसा था। जिसमें ट्रेन के सीन को फिल्माया गया है। ऐसे में किंग खान के लॉक को भी ट्रेन से जोड़ा जाता है।
एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में शाहरुख खान ने एक अहम किरदार निभाया है। जिसने फैंस के दिल को भी जीत लिया। वही उनका लकी ट्रेन कनेक्शन भी फिल्म में देखा गया। जवान में शाहरुख खान ने ट्रेन में नहीं बल्कि मेट्रो ट्रेन में सीन को शूट किया है। फिल्म में ओपनिंग सीन में जवान पुणे की मेट्रो में नजर आते हैं। वहीं मेट्रो ट्रेन से ही जवान की स्टोरी बिल्ड होना शुरू होती है।
पठान फिल्म में भी किंग खान का ट्रेन कनेक्शन देखा गया है। पठान में चलती ट्रेन पर शाहरुख खान के एक्शन सीन को फिल्माया गया। फिल्म का यह शानदार सीन लोगों को काफी पसंद आया। इस सीन में पठान खतरे में होते हैं और टाइगर उन्हें बचाने के लिए आते हैं। टाइगर यानी कि सलमान खान बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार शाहरुख और सलमान को बड़े पर्दे पर देखा उनकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी।
शाहरुख के करियर की सबसे लोकप्रिय फिल्म जो 90 के दशक में आईकॉनिक फिल्मों में शामिल हुई थी। इस फिल्म का एक आईकॉनिक सीन जिसमें काजोल अपने बाबूजी का हाथ छुड़ाकर शाहरुख के साथ ट्रेन में सवार होना चाहती है। यह काफी फेमस हुआ था और आज भी इस सीन को याद किया जाता है।
शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस पूरी तरीके से ट्रेन की कहानी पर ही बेस्ट है। इसमें वह दीपिका को अपना हाथ देते हैं और ट्रेन से चेन्नई के लिए रवाना हो जाते हैं। जिसके बाद से पूरी फिल्म में उनका ट्रेन कनेक्शन देखा जाता है।
फिल्म रा-वन में शाहरुख खान एक ट्रेन सीन में नजर आते हैं। जिसमें वह लोगों को बचा रहे हैं। इस फिल्म में वह एक सुपर हीरो के किरदार में देखे जा सकते हैं। जो करीना कपूर से लड़कर सभी को बचा रहे हैं।
शाहरुख की एक और फिल्म दिल से का गाना तो आपको याद ही होगा। जिसे मलाइका अरोड़ा के साथ फिल्माया गया था। यह गाना छैया छैया ट्रेन में ही फिल्माया गया था।
शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है में भी ट्रेन कनेक्शन को देखा गया है। जिसमें आईकॉनिक सीन को देखा जाता है। जब राहुल अंजलि कॉलेज से उन्हें छोड़ने के लिए जाते हैं। अंजलि की ट्रेन में जाने के समय उनका दुपट्टा उड़कर आता है। जो राहुल के पास ही रहता है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.