India News (इंडिया न्यूज़), Koffee With Karan 8, Ajay Devgn on Daughter Nysa: बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) अपने फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) को लेकर लगातार खबरों में ने हुए हैं। इस बार उनके साथ कॉफी काउच पर कॉफी पीने के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आए हैं। इस शो के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर देखने को मिले।
इसमें दोनों ने बताया कि वो दोनों करीब 33 साल से दोस्त हैं। इसके अलावा दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बात की। ‘कॉफी विद करण 8’ में अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने अपने बच्चों के बारे में भी बात की। साथ ही यह भी बताया की उनकी बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgn) कब बॉलीवुड में एंट्री करेगी या नहीं।
आपको बता दें कि एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की बेटी नीसा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में उनके फैंस भी यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि नीसा आखिर कब बॉलीवुड में कदम रखेंगी और इसे लेकर उनके क्या प्लान है। अब इस पर उनके पिता और एक्टर अजय देवगन ने करण जौहर के शो में इसे लेकर खुलासा किया है।
अजय देवगन ने कहा, “बेटी नीसा की अभी फिल्म इंडस्ट्री में आने की कोई योजना नहीं है। फिलहाल, वो अभिनय की दुनिया में नहीं चाहती। मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करना चाहती है, लेकिन कल अगर कुछ बदलाव होता है तो वो 20 साल पुराना इंटरव्यू चलाएंगे कि अजय देवगन ने ऐसा कहा था, लेकिन अभी इसकी शून्य प्रतिशत संभावना है।”
वहीं, रोहित शेट्टी ने भी खुलासा किया कि उनका बेटा ईशान फिल्मों में आने का इच्छुक है। उन्होंने कहा, “हां, वो फिल्मों में आना चाहता है। उसने अपना मन बना लिया है। उसे उस पूरे प्रारूप से गुजरना होगा, जैसे कि मैं उससे कार और बाकी सब चीजें वापस लेने जा रहा हूं। उसे उस संघर्ष से गुजरना होगा और फिर मेरे ऑफिस तक पहुंचना होगा।”
इसके बाद जब करण जौहर ने रोहित से पूछा कि वो अपने बेटे और पत्नी को निजी क्यों रहते हैं और लोगों ने उन्हें क्यों नहीं देखा। इस पर निर्देशक ने कहा, “अच्छी चीजों को छिपा कर रखा जाना चाहिए, हम ऐसे ही रहें हैं। मैंने अपने जीवन में कभी कोई पार्टी नहीं रखी। मैं कम ही जाता हूं।”
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…