India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone and Ranveer Singh on Koffee With Karan 8: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) बीते कुछ समय से अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि इस चैट शो का 8वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार शो में कौन-कौन से सितारे बतौर गेस्ट शामिल होंगे, इस बात की भी चर्चा हो रही है। इसी बीच मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दिखाई दे रहें है। ये कपल इस बार करण के शो का हिस्सा होने वाले हैं।
सामने आए इस प्रोमो वीडियो में रणवीर हमेशा की तरह एनर्जेटिक अवतार में नजर आ रहें हैं। वो अपनी लव लाइफ को लेकर एक खुलासा भी करते हैं। इस वीडियों में करण जौहर कपल से पूछते हैं कि क्या दोनों ने सीक्रेटली सगाई की थी। तो इसपर रणवीर ने कहा, “मैंने 2015 में उन्हें प्रोपोज किया था। इससे पहले कोई और आ जाए, मैं चप्पल रख देता हूं।”
इस प्रोमो वीडियों में रणवीर करण को ‘ठरकी’ भी कहते नजर आ रहें हैं। दरअसल, करण दीपिका को कहते हैं, “तुम स्मोकिंग हॉट लग रही हो।” तो इसपर दीपिका उनका शुक्रिया बोल रही होती हैं, तभी बीच में रणवीर मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “थैंक्स ठरकी अंकल।” जिसपर करण रणवीर से कहते हैं, “मैं तुझसे तो बाद में बात करता हूं।”
इसके आगे करण जौहर दीपिका से पूछते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि रणवीर के अलावा किस एक्टर के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी है। इसपर वो ऋतिक रोशन का नाम लेती हैं और कहती हैं कि उनके साथ उनकी केमिस्ट्री शानदार है, जो दिखने वाला है। इसपर रणवीर कहते हैं कि देखते हैं यारा।
बता दें, दीपिका और ऋतिक एक साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं। इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…