India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Khan In Koffee With Karan 8: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) का फेमस शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ (Koffee With Karan 8) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हर एपिसोड में इंडस्ट्री के फेमस सेलेब्स नजर आ रहें हैं। हाल ही में सारा अली खान और अनन्या पांडे शो में नजर आए थे। वहीं, अब आने वाले एपिसोड में फेमस ननद-भाभी की जोड़ी नजर आएगी। ये जोड़ी है करीना कपूर खान और आलिया भट्ट की। बता दें कि सोमवार को इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया। दोनों ने करण जौहर के शो में अपनी लाइफ को लेकर खुलासे किए। इस बीच करीना ने बताया कि वो अपनी फिल्मों को नहीं देखती हैं।

अपनी फिल्म क्यों नहीं देखतीं करीना कपूर

आपको बता दें कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में करीना कपूर और आलिया भट्ट गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं। इस दौरान बेबो ने करण को बताया कि वो अपनी ही फिल्म देखते समय काफी परेशान हो जाती हैं। इस दौरान उन्हें काफी घबराहट होती है, जिसके चलते वो अपनी कोई भी फिल्म नहीं देखती।

करीना ने कहा, “मुझे बस ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं एक ऐसी जगह पर हूं, जहां मैं बहुत खुश हूं, बहुत शांत हूं, बहुत आराम कर रही हूं।” करीना की ये बात सुनकर आलिया भट्ट काफी हैरान होती नजर आई। इसपर उन्होंने कहा, “यह बहुत हैरानी वाली बात है, आप आत्मविश्वास का प्रतीक हैं।”

बेटी को लेकर रणबीर और आलिया में होती है लड़ाई

इस शो में आलिया भट्ट ने मजाकिया तौर पर बताया है कि कभी-कभी रणबीर और मेरे बीच बेटी राहा (Raha) को लेकर लड़ाई हो जाती है। ये ऐसा है कि जैसे कभी तुम ले लो कभी हम इसे रख लेते हैं। बता दें, इस कपल ने 6 नवंबर को राहा कपूर का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।

 

Read Also: