India News (इंडिया न्यूज़), Koffee With Karan 8 Promo, दिल्ली: लोगो को अपनी तरफ कैसे खीचें ये तो किसी को भी करण चौहर से सीखना चाहिए। क्योकि उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। अब तक कॉफी विद करण के 2 एपिसोड आ चुके है। जिसमें दीपिका-रणवीर और सनी-बॉबी को देखा गया था। जिसके बाद अब करण ने शो में आने वाले सभी सभी अतिथियों की लिस्ट को दिखा दिया है। जिसके अंदर कई नामी गरामी सितारों को देखा गया।
ये सितारें आए नजर
बता दें कि कॉफी विद करण सीजन 8 के आने वाले एपिसोड में दिखने वाले स्टार की लिस्ट सामने आ चुकी है। जिसमें आलिया भट्ट और करीना कपूर एक एपिसोड में साथ आएंगी जबकि सारा अली खान इस बार अनन्या पांडे के साथ सोफ़ा शेयर करेंगी। एक एपिसोड में सिंघम टीम के रोहित शेट्टी और अजय देवगन एक साथ दिखाई देंगे। इस सीज़न में काजोल और रानी मुखर्जी भी नज़र आएंगी लेकिन टीज़र में ये साफ़ नहीं दिख रहा है कि वो साथ आ रहे हैं या नहीं।
सितारों ने सोफे पर कहीं ये बात
प्रोमो के अदंर करीना कपूर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ”मैं एक डायरेक्टर की एक्टर हूं” इस पर करण जौहर जवाब देते हैं, ”आप किसी के एक्टर नहीं हैं” काजोल ने जोरदार मुक्का मारा और केजेओ से कहा, “विनम्र आपका मध्य नाम नहीं है।” करण जौहर ने जवाब दिया कि, “कितना घटिया!” प्रोमो में रानी मुखर्जी कहती हैं, ”मैं तुम्हें बेनकाब करना चाहती हूं” इंडस्ट्री में अजय देवगन के किसी दुश्मन के बारे में पूछे जाने पर अजय ने तुरंत जवाब दिया, “एक समय की बात है, वह आप ही हैं।” करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा, “एक चीज जो उनके पास नहीं है वो अनन्या के पास है।” सारा कहती हैं, “एक नाइट मैनेजर (IYKYK)।” इस पर अनन्या जवाब देती हैं, ”मुझे अनन्या कोय कपूर जैसा महसूस हो रहा है”
वहीं नए प्रोमो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, “बहुत कुछ पक रहा है और यह सब कॉफी काउच पर हो रहा है!- हर गुरुवार को एक नया एपिसोड।”
दूसरे एपिसोड में नजर आएगी ये जोड़ी
इसके साथ ही बता दें कि दूसरे एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी सफलता, असफलता के साथ-साथ अपने पारिवारिक रिश्ते और भी बहुत कुछ साझा किया। पिछले सीज़न में आलिया भट्ट रणवीर सिंह के साथ आई थीं जबकि सारा अली खान जान्हवी कपूर के साथ आई थीं।
ये भी पढे़:
- Deepika vs Kiara: इस वजह से दीपिका से जुड़ा कियारा का नाम, जानें क्यों हुआ कंपैरिजन
- Nepal Earthquake: मौत की गोद में जी रहा नेपाल, बार-बार भूकंप मचाता है तबाही, क्या है राज़
- Air Pollution: तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण से बचें, करें ये उपाय