संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज), Gadar Fame Tony Mirchandani Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज बुरी खबर आ रही है। पहले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक (Helena Luke) ने दुनिया को अलविदा कह दिया, अब ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ फेम एक्टर टोनी मीरचंदानी (Tony Mirchandani) का भी निधन हो गया है। टोनी ने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। जानकारी के मुताबिक, टोनी काफी समय से बीमार थे जिसके चलते उनका निधन हो गया है। आज जब एक्टर के परिवार ने उनकी प्रार्थना सभा की घोषणा की तो उनके निधन की खबर सामने आई है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि टोनी ने इस दुनिया को कब अलविदा कहा।
आपको बता दें कि टोनी मीरचंदानी के निधन का खुलासा तब हुआ जब उनके परिवार ने प्रार्थना सभा की जानकारी दी। हैदराबाद के सिकंदराबाद के बेगमपुर कॉलोनी में 45 पीजी रोड स्थित सिंधु भवन सिंधी झूलेलाल मंदिर में एक्टर की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस प्रार्थना सभा में उनके परिवार, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि एक्टर टोनी मीरचंदानी की पत्नी रमा मीरचंदानी, उनकी बेटी श्लोका मीरचंदानी और पूरा परिवार इस समय काफी दुख से गुजर रहा है और खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है।
टोनी मीरचंदानी ने सहायक भूमिकाओं में काम किया, भले ही उनका रोल छोटा था, लेकिन लोगों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आई। टोनी ने 2001 में सनी देओल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में गुरप्रीत नाम का किरदार निभाया था। वह ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी नजर आए। इसके अलावा टोनी ने ‘लिटिल अमेरिका’, ‘आफ्टर एवर आफ्टर’, ‘द लीग’ और ‘क्रिमिनल माइंड्स’ जैसे टीवी शो और वेब सीरीज में भी काम किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.