ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Krishma Kapoor: जब इस गाने कि शूटिंग के लिए करिश्मा कपूर को बदलने पड़े थे 30 बार कपड़े, एक्ट्रेस खुद साझा किया दिलचस्प किस्सा

Krishma Kapoor: जब इस गाने कि शूटिंग के लिए करिश्मा कपूर को बदलने पड़े थे 30 बार कपड़े, एक्ट्रेस खुद साझा किया दिलचस्प किस्सा

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : September 26, 2023, 5:02 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Krishma Kapoor: जब इस गाने कि शूटिंग के लिए करिश्मा कपूर को बदलने पड़े थे 30 बार कपड़े, एक्ट्रेस खुद साझा किया दिलचस्प किस्सा

India News (इंडिया न्यूज़) Karishma Kapoor: फिल्म प्रेम कैदी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में सभी को दीवाना बना दिया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दीं और तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया। आज हम आपके लिए अभिनेत्री के अभिनय करियर के बारे में एक दिलचस्प कहानी लेकर आए हैं।

फिल्म कृष्ण के दौरान हुआ था ऐसा 

दरअसल हम बात कर रहे हैं करिश्मा कपूर की फिल्म कृष्णा की। जो 1996 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस सुनील शेट्टी के साथ काम किया था। दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद आई उनका गाना “झांझरिया” भी उस समय काफी सफल रहा था। इस गाने में दर्शकों को करिश्मा कपूर और सुनील के बीच जबरदस्त डांस मूव्स और केमिस्ट्री देखने को मिली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए करिश्मा कपूर को एक बार नहीं बल्कि 30 बार अपने कपड़े बदलने पड़े थे?

‘शूटिंग के दौरान हो गई थी हालत खराब’

इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात की थी उन्होंने कहा कि इस गाने में उन्हें जितनी बार अपने कपड़े बदलने पड़ते थे उतनी ही बार अपना मेकअप भी बदलना पड़ता था। करिश्मा ने आगे कहा कि झांझरिया’ गाना मेल और फीमेल दोनों वर्जन में बनाया गया है। जहां मेल वर्जन को 50 डिग्री के तापमान पर रेगिस्तान में शूट किया गया था, वहीं फीमेल वर्जन को मुंबई में ही शूट किया गया था। इस दौरान मुझे 30 बार अपना पहनावा बदलना पड़ा। जिस वजह से शूटिंग के दौरान मेरी हालत खराब हो गई।

आपको बता दें कि लंबे ब्रेक के बाद वह ज़ी 5 वेब सीरीज़ मेंटलिटी के साथ अपने अभिनय करियर में वापस आ गईं हैं। इस सीरीज में दर्शकों को करिश्मा का काम काफी पसंद आया।

Also Read: 104 दिन में Parineeti Chopra का शादी का जोड़ा बनकर हुआ तैयार, हाथ से किया गया बारीक काम, जानें दुल्हन के लेहंगे में क्या-क्या था खास

Tags:

"karisma kapoor movies"Kareena KapoorKareena Kapoor KhanKarishma KapoorKarisma Kapoor

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT