India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat Photos: बॉलीवुड का न्यूली मैरिड कपल पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने 15 मार्च को मानेसर स्थित ग्रैंड आईटीसी भारत रिजॉर्ट में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। कपल की तो शादी हो चुकी हैं, लेकिन तस्वीरों का सोशल मीडिया पर आना अभी भी जारी है। आए दिन ये कपल अपनी वेडिंग फंक्शन की नई-नई फोटोज शेयर कर रहें है। बता दें कि मंगलवार, 26 मार्च को कृति खरबंदा के वेडिंग लुक की कुछ अनदेखी फोटोज सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
आपको बता दें कि इन फोटोज में कृति अपना वेडिंग आउटफिट को फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग डे के लिए सबसे यूनिक कलर का लहंगा पहना था, जो अब तक किसी सेलिब्रिटी ब्राइड ने अपनी शादी में नहीं पहना है। इस मौके पर कृति खरबंदा पिंक कलर के सिल्क लहंगे में नजर आई, जिसके बॉर्डर पर पिंक, व्हाइट और रेड कलर का थ्रेड वर्क किया गया था।
कृति खरबंदा ने अपने लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा भी कैरी किया था। जितना सुंदर एक्ट्रेस का लहंगा था, उससे भी कई ज्यादा खूबसूरत उनका दुपट्टा लग रहा था। लहंगे की तरह ही दुपट्टे की बॉर्डर को भी स्कैलप शेप का रखा गया। इसपर बीड्स, सीक्वन और मिरर वर्क के साथ ही लेस भी लगाई गई थी।
इस पिंक लहंगे के साथ कृति ने मांग-टीका, नाक में नथ, पोल्की और मोतियों से जड़ा गले में हेवी चौकर पहना था। इसके के साथ मैचिंग इयररिंग्स, गोल्डन कलीरे और रेड कलर का चूड़ा पहना था। इस लुक में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Nawazuddin Siddiqui की एक्स वाइफ Aaliya ने मनाई शादी की सालगिरह, एक्टर पर लुटाया प्यार – India News
कृति खरबंदा ने पति पुलकित सम्राट के साथ मुंबई वाले घर पर पहली होली खेली। तस्वीरों में कृति और पुलकित के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ नजर आ रहा है। दोनों के चेहरे पर पहली होली की खुशी साफ झलक रही है। इस मौके पर पुलकित ने वाइफ कृति पर खूब प्यार भी लुटाया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारी पहली होली।”
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होने वाला…
Dead People in Dreams: नींद के दौरान सपने देखना एक प्राकृतिक घटना है। कुछ लोगों…
Israeli Strike in Northern Gaza: हमास के द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर भयावह…
Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह की कृष्ण और शुक्ल पक्ष…
Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में…