KRK Firing Incident: सोशल मीडिया पर्सनालटी और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. रिपोर्ट के आधार पर मुंबई पुलिस ने उन्हें फायरिंग के मामले में डिटेन कर लिया है.
18 जनवरी को मुंबई के ओशिवारा की अंधेरी में स्थित एक रिहायशी इमारत पर फायरिंग करने के मामले में हिरासत में ले लिया है.
स्टूडियो से हिरासत में KRK
मिली जानकारी के मुताबित, अधिकारियों ने बताया कि, उसी बिल्डिंग में, दूसरे माले पर राइटर व डायरेक्टर नीरज कुमार मिश्रा (45) रहते हैं. जब यह मामला हुआ था, तब इस बात का पता नहीं चल पाया था कि आखिर गाोली चलाई किसने है. लेकिन अब जांच में इस बात का खुलासा हो रहा है कि यह गोली किसी और ने नहीं, बल्कि KRK ने ही चलाई थी. अब केआरके को उनके स्टूडियो से हिरासत में लिया जा चुका है.
गोली चलाने की बात कबूल
मुंबई पुलिस की टीम ने एक्टर-डायरेक्टर केआरके को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दिया है और KRK ने गोली चलाने की बात को कबूल की है. यह बात सामने आई है कि फायरिंग उसी की लाइसेंसी बंदूस से उन्हीं के द्वारा चलाई गई थी.
बंदूक की सफाई के दौरान चली गोली
यह भी सफाई दिया गया की उनका उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था. उन्होंने बताया कि वह अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे. उनके घर के सामने एक बड़ा मैंग्रोव जंगल है, जहां बंदूक साफ करने के बाद उसे चेक करने के लिए फायरिंग की गई थी.
केआरके को ऐसा लगा था कि जंगल में गोली कहीं खो जाएगी, लेकिन तेज हवा के कारण, फायरिंग के दौरान गोली थोड़ी ज्यादा ट्रेवल कर गई और ओशिवारा की एक बिल्डिंग पर जा लगी. पुलिस को केआरके की बंदूक भी मिल गई है, जिससे उन्होंने गोली चलाई थी. मामले की कार्यवाही अभी जारी है.