India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Review दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर अपनी जीत का डंका बजाने के लिए तैयार है। शाहरुख कि फिल्म 7 सितंबर यानी कल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इन दिनों शाहरुख खान कि जवान रीलीज होने से पहले अपने एडवांस बुकिंग को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। साथ ही इसके रिव्यूज भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां फिल्म के रिव्यू में जमकर फिल्म की तारीफ हो रही है तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यू भी दे रहे हैं। और उन्ही में से फ़िल्म क्रिटिक और एक्टर कमल शाहिद खान भी हैं। जिन्होनें फिल्म को लेकर नेगेटिव रिव्यू दिया है। जिसके बाद से किंग खान के फैंस केआरके पर भड़क उठे हैं।

केआरके ने फिल्म को बताया कचड़ा

शाहरुख और नयनतारा की फिल्म जवान के ट्रेलर ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। फिल्म के एडवांस बुकिंग को देखने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जवान पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है। लेकिन इस बीच जवान फिल्म का एक ऐसा रिव्यू सामने आया है, जिसे देखने के बाद किंग खान के फैंस भड़क उठे हैं। केआरके ने शाहरुख की फिल्म जवान को कचरा मूवी कहा है। उन्होंने शाहरुख की एक्टिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक की भी बुराई की है। इसके अलावा केआरके ने फिल्म की तुलना कंप्यूटराइज गेम से भी की है। उन्होंने कहा यह फिल्म मॉरीशस के सेंसर बोर्ड ऑफिस में उन्होंने देखी थी। केआरके के ट्विट को देखने के बाद शाहरुख के फैंस आग बबूला हो गए। और केआरके को खरी खोटी सुनाने लगे इसके अलावा कई फैंस ने तो केआरके को फेक तक बता डाला।

 

ये भी पढ़े –