India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan Krrish 4 Update: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन की दमदार परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने एयर पायलट के जीवन को समझने से लेकर अपनी बॉडी लैंग्वेज और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन तक पर जी तोड़ मेहनत की है। इस फिल्म की सफलता के चलते अब ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ (Krrish 4) को लेकर भी एक अपडेट सामने आया है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ ने महज 4 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर लिया है। फिल्म चंद दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। दमदार फाइटिंग सीन के अलावा फैंस को ऋतिक की दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ सिजलिंग जोड़ी भी पसंद आ रही है। अब ‘फाइटर’ के हिट होने के बाद ऋतिक ने ‘कृष 4’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया कि ‘कृष 4’ पहले से डिफिकल्ट फिल्म होगी। उन्होंने कहा, “कृष 4 के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। इसका काम चल रहा है। ये बहुत ही डिफिकल्ट फिल्म होगी और आपको इसकी बिजनेस साइड देखने को मिलेगी, इसका इकोनॉमिक्स देखने को मिलेगा। इसी के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर कितना काम किया गया है, ये भी देखने को मिलेगी। मैं इसके लिए खुश हूं, लेकिन अब भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।”
ऋतिक रोशन ने बताया कि उन्होंने ‘फाइटर’ फिल्म के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अपने रोल की तैयारी के लिए एक्टर सबसे पहले खुद की लाइफस्टाइल को डिसिप्लन में लेकर आए। इस मूवी के लिए ऋतिक को तीन ट्रांसफॉर्मेशन से होकर गुजरना था। बॉडी पर काम करने के साथ ही ऋतिक ने अपना शेड्यूल तक बदल दिया था। वो रोज रात 9 बजे तक सो जाते थे। खाने पीने में भी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते थे।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…