Actress Pregnancy By Mistake- बॉलीवुड एक्ट्रेस कुबरा सैत (Kubbra Sait One Night Stand) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वह इस समय सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रहे शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहीं हैं. इस शो में उनके साथ कई और सितारे भी मौजूद हैं. हाल ही में इस शो के भीतर एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था. उन्होंने पूरी जनता को बताया था कि – वो वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गईं थीं. इस बयान के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
कुब्रा सैत बनने वाली थीं दोस्त के बच्चे की मां
कुब्रा ने शो में बातचीत के दौरान कहा था कि ‘मैं मां बनने के लिए तैयार नहीं थी. अंडमान में उन्होंने एक करीबी दोस्त के साथ वन नाइट स्टैंड (One Night Stand) किया था, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. जिसके बाद उन्होंने अबॉर्शन कराने का फैसला लिया. हालांकि उस दौरान उन्होंने किसके साथ सेक्स किया था, उन्होंने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. कुब्रा वन नाइट स्टैंड, प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन पर बात करते हुए कहा था कि वह किसी बात का आज रिग्रेट नहीं करती हैं. उन्होंने जो भी किया वह उनकी खुद की मर्जी से हुआ. वह पहले भी इसको लेकर कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं.
बच्चे को नहीं जन्म देना चाहती थी एक्ट्रेस
कुब्रा ने सलमान खान और असिन थोट्टूमकल की फिल्म “रेडी” से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. कुब्रा सैत ने ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, लेकिन हाल ही में वह सेक्रेड गेम्स में नजर आईं थीं. इस वेबसीरीज में उन्होंने काफी बोल्ड और इंटीमेट सीन दिए थे. जिन्हें देखने के बाद लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. लोगों को कुबरा का बोल्ड अंदाज काफी पसंद आता है.