India News (इंडिया न्यूज़), Kusha Dating Rumors , दिल्ली: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक्टर कुशा कपिला ने अर्जुन कपूर को डेट करने वाली ख़बर पर चुप्पी तोडते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा “रोज़ अपने बारे में इतनी बकवास पढ़ कर मुझे अपना खुद से एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पढ़ेगा”इसके अलावा उन्होंने ये भी लिखा की “मैं प्रे करती हुं की मेरी मम्मी ना पढ़ ले ये सब” जिसके कुछ समय बाद उन्होंने इस आखरी मैसेज हट चुका था।

कुशा और अर्जुन कपूर के बारे में अफ़वाह

एक्टर अर्जुन कपूर और कुशा कपिला के बारे में अफवाह तब फैलनी शुरू हुई थी जब गुरुवार को एक रेडिट थ्रेड में बताया गया था कि अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा का ब्रेकअप हो गया है और इश्कजादे के एक्टर अर्जुन कपूर, कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं। कुशा कपिल ने इस साल की शुरुआत में अपने हस्बैंड जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक की अनाउंसमेंट की थी जिस बीच अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा, जो 5 साल से डेट कर रहे थे उन्होंने अपने ब्रेकअप कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया ।

कुशा कपिला के बारे में

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के अलावा भी कुशा कपिला ने कई सारे फिल्म और शोज में काम किया है जैसे घोस्ट स्टोरीस,प्लान ए प्लान बी और सेल्फी जैसी कई फेल्मस में कुशा कपिला ने बेहतरीन रोल प्ले किया है इसके अलावा उन्होंने कॉमिकस्तान का सीजन 3 भी होस्ट किया है साथ ही उन्होंने मसाबा मसाबा 2 और -1 न्यू चैप्टर जैसी कई सारे वेबशोस में भी काम किया है बता दे की आने वाले समय में कुशा कपिला, शिल्पा शेट्टी और अमित साध के साथ सुखी में नज़र आएंगी।

 

ये भी पढे: हेमा ने किया धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर रिएक्ट, ऑनस्क्रीन किस करने को लेकर भरी हामी