ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / KWK8: पैपराजी पर जानबूझकर चिल्लाती है जया, नीतू कपूर ने किया बड़ा खुलासा

KWK8: पैपराजी पर जानबूझकर चिल्लाती है जया, नीतू कपूर ने किया बड़ा खुलासा

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : January 11, 2024, 10:53 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

KWK8: पैपराजी पर जानबूझकर चिल्लाती है जया, नीतू कपूर ने किया बड़ा खुलासा

KWK8

India News (इंडिया न्यूज़), KWK8, दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने हाल ही में कॉफी विद करण में पैपराजी के साथ जया बच्चन के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। जैसा की सोशल मीडिया यूजर जानते है कि जया बच्चन को अक्सर उनकी तस्वीरें खींचने वाले लोगों पर चिल्लाते हुए देखा जाता है। लेकिन, नीतू कपूर ने कहा कि जया बच्चन जानबूझकर ऐसा करती हैं। आपने देखा ही होगा की जया बच्चन को अक्सर उन कैमरापर्सन पर डांटते और भड़कते हुए देखा जाता है जो उनकी तस्वीरें खींचने की कोशिश करते हैं। कई सेलेब्स को तस्वीरें खिंचवाना पसंद है, लेकिन कुछ सितारे पापराज़ी की दुनिया से दूर रहना पसंद करते हैं। जिनमें से जया बच्चन भी एक है।

पैपराजी पर जानबूझकर के चिल्लाती है जया

बता दें कि जया बच्चन के साथ एक मजबूत रिश्ता रखने वाली नीतू कपूर ने पैपराजी के साथ उनके रिश्ते के बारे में अपने दिल की बात कही। कॉफी विद करण सीजन 8 में जीनत अमान के साथ चैट शो में नजर आईं नीतू कपूर ने कहा कि उन्हें लगता है कि जया बच्चन जानबूझकर ऐसा करती हैं। अफने शब्दों में नीतू कहती है, ‘वो एक बार हो गया ना, अब वह ऐसा करती है।’ इसके साथ ही नीतू कपूर ने तो यहां तक ​​कह दिया कि जया जी बिल्कुल भी ऐसी नहीं हैं। जैसी की वह सोशल मीडिया पर दिखाई देती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

शो में आगे हुई ये बात

शो को आगे बढ़ाते हुए होस्ट करण जौहर ने कहा कि जया बच्चन गर्मजोशी भरी और प्यारी हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही वह अंदर आती है तो हर कोई उससे डर जाता है और कहता है ‘बस हो गया’। केजेओ ने कहा कि उन्हें लगता है कि पैपराजी भी जया बच्चन की डांट का मचा लेते हैं। नीतू ने कहा कि जया बच्चन इसका मचा लेती हैं और पैपराजी भी इसका मचा लेते हैं। उसे लगता है कि यह एक तरह का ‘मिली भगत’ है। बता दें कि आप इस एपिसोड को डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Entertainment NewsIndia News EntertainmentKaran JoharKoffee With KaranKoffee with Karan 8kwk 8latest bollywood newslatest Bollywood news and gossiplatest entertainment newsNeetu Kapoortrending Bollywood newstrending entertainment newsZeenat Aman

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT