Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ Spoiler: परी के चरित्र पर सवाल उठाएगा रणविजय, नॉयना को जलील करेगा मिहिर! शो में मचेगा तगड़ा बवाल

‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ Spoiler: परी के चरित्र पर सवाल उठाएगा रणविजय, नॉयना को जलील करेगा मिहिर! शो में मचेगा तगड़ा बवाल

‘KSBKBT-2’ Maha Twist 24 January: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस समय पर टीवी पर कब्जा बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. शो के मेकर्स सीरियल में खूब मिर्च मसाले का तड़का लगा रहा हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रणविजय कोर्ट के बाहर परी को धमकी देगा और उसके चरित्र पर सबके सामने सवाल उठाएगा. तुलसी अपनी बेटी का साथ देगी. नॉयना और मिहिर का होगा झगड़ा.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 24, 2026 13:11:01 IST

Mobile Ads 1x1

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler 24 January 2026:  स्टार प्लस टीवी चैनल और जिओ होटस्टार पर प्रसारित होने वाल स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस समय टीवी पर अपने जबरदस्त चटपटे मसालेदार ट्विस्ट के साथ जबरदस्त धमाल मचा रहा है. एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (KSBKBT-2) में अब तक आपने देखा, रणविजय परी को किचेन में बंद करने कर देता है, लेकिन तुलसी अपनी बेटी परी को सही समय पर आकर बचा लेती है, वही मिहिर वहा पहुंच जाता है, परी की हालत देख मिहिर का खून फिर खोलने लगता है, वो पुलिस बुलाता है और रणविजय को जेल की हवा खिलाने की पूरी तैयारी कर लेता है. वही अब सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी में  ऐसा रोचक बदलाव आवने वाला है, जिसे शो की टीआरपी (TRP) छप्पर फाड़ सकती है.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में होगा बड़ा धमाका (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Maha Twist In Upcoming Episode 24 January)

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (KSBKBT2) के आज के आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा. परी की जान खतरे में देखकर  तुलसी का पारा हाई हो जाएगा और गुस्से से पागल हो जाएगी. तुलसी मिहिर को खूब जलील करेगी और बेटी पर ना ध्यान देने की वजह से उसकी हालत का जिमेदार ठहराएगी. तुलसी परी को अपने घर ले आएगी और वही अपनी बेटी का ख्याल रखेगी. ऐसे में परी भी अपने दर्द को भुलाने की कोशिश करेगी. 

नॉयना को जलील करेगा मिहिर (Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler 24 January Today Episode)

एकता कपूर के सीरियल में आप देखेंगे कि मिहिर को भी तुलसी की बातें सुनकर एहसास होगा की उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है. उसे रणविजय पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए था. मिहिर समझ जाएगा कि अब रणविजय और परी का तलाक कराना जरूरी हो गया है. इस दौरान परी के पास कोर्ट की हायरिंग के लिए नोटिस भी आने वाला है. परी के घर से जाते ही मिहिर नॉयना को जलील करेगा और दावा करेगा कि इतना ऐश ए आराम होने के बाद भी परी अपनी मां तुलसी के साथ चॉल में रहने चली गई है और इसकी वजह नॉयना है.

रणविजय कोर्ट में परी के चरित्र पर उठाएगा सवाल  (Smriti Irani Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler 24 January Latest Episode)

वहीं रणविजय फैसला करेगा कि वो परी को सबक सीखाएगा वो परी से उसकी और अपनी बेटी को अगल करने की कोशिश में लग जाएगा. ऐसा करते ही  मिहिर रणविजय पर शिकंजा कस डालेगा. वही परी भी रणविजय को सबक सीखाने के लिए कोर्ट जाएगी. सुवाई के दौरान रणविजय और परी की दौबारा मुलाकात होगी और वो इस दौरान परी को धमकी देगा की वो बहुत गलत कर रही है. इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा. रणविजय कोर्ट में परी पर घटिया इलजाम लगाने वाला है और चरित्र पर सवाल उठाएगा. वहीं तुलसी अपनी बेटी का साथ देगी और उसे बचाने की कोशिश करेगी.

MORE NEWS

More News