Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler 27 January 2026: स्टार प्लस और जिओ होटस्टार पर आने वाला स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एक से बढ़कर एक धमाका देखने को मिल रहा है. शो के हाई-वोल्टेज ड्रामा देखकर लग रहा हैं, इस शो की TRP आग लगा देने वाली है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (KSBKBT 2) में अब तक आपने देखा कि शो में अब तुलसी के बड़े बेटे गौतम विरानी की एंट्री हो चुकी है. गौतम, कोर्ट में अपने परिवार और अपनी बहन परी के खिलाफ केस लड़ रहा है और रणविजय का साथ दे रहा है। इतना ही नहीं, गौतम ने कोर्ट में अपनी बहन परी पर घटिया इल्जाम भी लगाए हैं. कोर्ट में गौतम कहता है कि परी पिछली बार की तरह इस बार भी झूठ बोल रही है और अपने पति रणविजय पर गलत आरोप लगा रही है परी के चरित्र और विरानी परिवार के रिश्तों पर गौतम कई सवाल खड़े करता है, जिसे देख तुलसी दंग रह जाती है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. अब एक्ता कपूरे पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (KSBKBT 2) में धमाकेदार और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जिसे देख दर्शन हैरान रह जाएंगे.
मुश्किल हो जाएगा परि को इंसाफ मिलना (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Maha Twist In Upcoming Episode 27 January)
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (KSBKBT 2) में आप आज के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि गौतम की एंट्री के बाद रिश्तों का पूरा समीकरण बदल गया है. गौतम की एंट्री के बाद परी को इंसाफ मिलना ओर भी ज्यादा मुश्किल होने वाला है. वहीं तुलसी के सामने अंगद का सच सामने आने वाला है कि वो ही रणविजय की मदद कर रहा हैं. इस बात को जानकर तुलसी का दिल ओर भी ज्यादा दुखने वाला है, वहीं परी और अंगद के रिश्ते में भी दरार आने वाली है.
THIS IS SOOOOOOOO GOOD…😭🤌🏼🔥
[ #ksbkbt2 • #kyunkisaasbhikabhibahuthi2 • #KyunKiSaasBhiKabhiBahuThi ] 💌✨ pic.twitter.com/iwwAbxQQ6C
— 🐝🌼🐣 (@debsyolo) January 26, 2026
“Mujhe mera share ni mila bt i ll make sure Ran ko sab mile”
Idk if I’m being too positive bt i thnk GomZ dsnt mean financial shares. It’s sumthng related 2 TuHir bt nt anythng related 2 money…
[ #ksbkbt2 • #kyunkisaasbhikabhibahuthi2 • #KyunKiSaasBhiKabhiBahuThi ] 💌✨ pic.twitter.com/2Y61tfUm9p
— 🐝🌼🐣 (@debsyolo) January 26, 2026
शुरू होगा शो में देव और सलोनी की शादी का ट्रैक (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Maha Twist In Upcoming Episode 27 January)
दूसरी और तुलसी का बिजनेस बंधेज अपने ऑर्डर को समय पर पूरा करेगा और बड़ा नाम कमाएगा। वहीं इस बीच नॉइना भी अपनी गंदी चाल से बाज नहीं आएगी, वो तुलसी से बदला लेने और सबक सीखाने के लिए गौतम से हाथ मिलाने की कोशिश करेगी, वहीं अब एकता कपूर के इस सीरियल में जल्द ही देव और सलोनी की शादी का ट्रैक भी शुरू होने वाला है, जिसमें शांति निकेतन में बाप जी की एंट्री भी देखने को मिलेगी. इसी दौरान तुलसी-मिहिर के रिश्ते को ट्रैक पर लाने की कोशिश भी होगी.