‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ Spoiler 28 January: स्टार प्लस और जिओ होटस्टार पर आने वाला स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का फेमस टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में तुफान उठा देने वाले ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो का हाई-वोल्टेज ड्रामा TRP में छप्परफाड़ देने वाला है.एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’(KSBKBT 2) में अब तक आपने देखा कि कोर्ट में गौतम अपनी ही बहन को साबित करने की कोशिश करता है और वो जज को बताता है कि उसने अपने पहले पति के साथ भी ऐसा किया था. गौतम ठान लेता है कि वो परी को इंसाफ नहीं मिलने देगा. ये सब देखर तुलसी का दिल चकनाचूर हो जाता है. वहीं नॉयना भी तुलसी की हालत का मजा लेती नजर आती है. अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में और भी तिखा और मसालेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जो शो को और भी चटपटा बनाने वाला है.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नए ट्विस्ट से मचेगा बड़ा बवाल (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Maha Twist In Upcoming Episode 28 January)
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (KSBKBT 2) में आप आज 28 जनवरी के आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि अपने माता-पिता मिहिर और तुलसी को सबक सिखाने के लिए गौतम और भी गंदी चाल चलेगा और वो ठान लेगा कि परी के सहारे ही वो मिहिर और तुलसी से बदला लेगा. कोर्ट में जज के सामने गौतम साबीत करने वाला है कि परी एक गलत लड़की है और रणविजय ने उसके साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. मिहिर का भाई भी इस बहस में गौतम को नहीं रोक पाएगा.
परी को इंसाफ दिलाने के लिए हदें पार कर देगी तुलसी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Maha Twist In Today Episode 28 January)
कोर्ट में गौतम के ऐसे तेवर देखकर मिहिर और तुलसी को परी की बेहद टेंशन होने वाली है. मिहिर को लगेगा कि अब कोई भी परी की मदद नही कर सकता है, लेकिन तुलसी हार नहीं मानेगी. तुलसी अपनी बटी परी को इंसाफ दिलाकर रहेगी और साथ में गौतम को भी सबक सिखाएंगी. तुलसी कोर्ट में साबित करने की कोशिश करेगी की रणविजय कितना घटिया आदमी है और परी को उसने मारने तक की कोशिश की है. ऐसे में जल्द ही गौतम को तुलसी के आगे हार माननी ही होगी. वही तुलसी रणविजय और परी का तलाक होते ही नया फरमान सुनाने वाली है. वो परी की शादी एक बार फिर से अजय के साथ करवाने वाली है.