India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Laapataa Ladies Release Date Announced: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। फैंस के बीच उनकी फिल्में काफी पॉपुलर रही हैं। एक्टिंग के जरिये तो उन्होंने लोगों के दिलों में पहचान बनाई ही थी। निर्देशक और प्रोड्यूसर बनकर भी वो छा गए। हालांकि, आमिर पिछले डेढ़ साल से फिल्मों से पूरी तरह से दूर हैं। लेकिन अगले साल वो फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) से धमाका करने वाले हैं। जी हां, आमिर खान ने इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
बदल गई ‘लापता लेडीज’ की रिलीज डेट
आपको बता दें कि एक्टर आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ‘लापता लेडीज’ पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन आमिर की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) ने किया है, जबकि आमिर प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्मी पर्दे पर वापसी करेंगे। हालांकि, इसमें भी एक अड़चन आ रही है। अब इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। पहले ये फिल्म 5 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली थी।
अब फिल्म मेकर्स की तरफ से फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें इसकी न्यू रिलीज डेट की घोषणा की गई है। बता दें कि फिल्म को दो महीने तक टाल दिया गया है। यानी ‘लापता लेडीज’ अब 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘लापता लेडीज’ में नजर आएगी ये स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इस मूवी में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, नितांशी गोयल सहित कई कलाकार शामिल हैं। बता दें कि किरण राव ने फिल्म ‘धोबी घाट’ से डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखा था। अब वो ‘लापता लेडीज’ की कहानी लेकर दुनिया के सामने एक बार फिर अपने निर्देशन का टैलेंट दिखाएंगी।
इस वजह से टली फिल्म की रिलीज डेट
बता दें कि 3 जनवरी को आमिर की बेटी आइरा की शादी है। आइरा, नुपुर शिखरे से शादी करेंगी, जो कि सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। खान परिवार फिलहाल ‘लापता लेडीज’ फिल्म के साथ ही आइरा और नुपुर की शादी की तैयारियों में भी बिजी है।
Read Also:
- IFFI 2023: गोवा में शाहिद कपूर से लेकर करण जौहर तक, ओपनिंग सेरमनी में शामिल हुए कई सितारें (indianews.in)
- Shakira Tax Fraud: टैक्स फ्रॉड मामले में फंसी पॉप सिंगर शकीरा, चुकानी होगी मोटी रकम (indianews.in)
- ‘कैजुअल डेटिंग’ वाले कमेंट पर Deepika Padukone के सपोर्ट में आईं Twinkle Khanna, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब (indianews.in)