संबंधित खबरें
सैफ मामले के संदिग्ध की एक और तस्वीर आई सामने, हमले के बाद बदले थे कपड़े
Saif Ali Khan Attacked: जिस हथियार से हुआ सैफ अली खान पर हमला, कितना खतरनाक है वो हेक्सा ब्लेड?
ऑटो ड्राइवर ने किया सैफ अली खान पर एहसान,खोले काली रात के ऐसे राज, एक-एक डिटेल सुन कांप जाएगी रूह
पैसों की है जरूरत…मैंने पूछा कितने चाहिए", Saif Ali Khan के घर क्या हुआ उस रात, सब कुछ आया सामने!
सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर का खतरनाक प्लान आया सामने, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध
Paatal Lok का दूसरा सीजन रिलीज, Jio ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, बिना सब्सक्रिप्शन के अब देख पाएंगे सीरीज, बस करना होगा ये काम
India News (इंडिया न्यूज), Laapataa Ladies out From Oscar: साल 2025 में ऑस्कर में सिलेक्ट होने वाली 15 फिल्मों में लापता लेडिज का नाम शामिल नही था। इससे आमिर खान और किरण राव समेत कई भारतीय को बड़ा झटका लग सकता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कैटेगरी में एक हिंदी फिल्म को चुना गया है। इस फिल्म में बिट्टू की मम्मी के नाम से मशहूर सुनीता राजवार और कई अन्य भारतीय कलाकार हैं।
ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में चुनी गई इस हिंदी फिल्म का नाम है ‘संतोष’। इस फिल्म में शहाना गोस्वामी, सुनीता राजवार, संजय विश्नोई, कुशल दुबे और प्रतिभा अवस्थी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। ‘संतोष’ का निर्देशन संध्या सूरी ने किया था। इसकी कहानी भी संध्या ने ही लिखी थी। यह फिल्म इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी 28 साल की एक विधवा पर केंद्रित है, जिसे उसके पति की नौकरी पुलिस अधिकारी के तौर पर मिल जाती है।
विधवा महिला जब पुलिस अधिकारी बनती है तो उसे एक छोटी बच्ची की हत्या की जांच का काम सौंपा जाता है। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया था। इस फिल्म की IADb रेटिंग 7.2 है। इस फिल्म को ब्रिटेन यानी यूनाइटेड किंगडम ने ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया था।
ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए नामांकित फिल्मों में शामिल हैं – आई एम स्टिल हियर (ब्राजील), यूनिवर्सल लैंग्वेज (कनाडा), वेव्स (चेक गणराज्य), द गर्ल विद द नीडल (डेनमार्क), एमिलिया पेरेज़ (फ्रांस), द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग (जर्मनी), टच (आइसलैंड), नीकैप (आयरलैंड), वर्मीग्लियो (इटली), फ्लो (लातविया), आर्मंड (नॉर्वे), फ्रॉम ग्राउंड जीरो (फिलिस्तीन), डाहोमी (सेनेगल), हाउ टू मेक मिलियंस बिफोर ग्रैंडमा डाइस (थाईलैंड) और सैटिस्फैक्शन (यूनाइटेड किंगडम)।
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
अब इनमें से किसी एक फिल्म को शॉर्टलिस्ट करके ऑस्कर अवॉर्ड दिया जाएगा। कुल 85 देशों ने अपनी फिल्मों के लिए नामांकन भेजा था। अगर ‘संतोष’ ऑस्कर जीतती है तो यह भारतीयों के लिए गर्व की बात होगी। ऑस्कर के अगले चरण में वोटरों को नामांकन के लिए वोट करने से पहले सभी 15 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्में देखनी होंगी। बता दें, ‘मिसिंग लेडीज’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। शुरुआत में इसे ज्यादा पसंद नहीं किया गया लेकिन बाद में इसे समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक सभी ने सराहा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.