India News (इंडिया न्यूज़), Ramayan Lakshman Sunil Lahri Gets Invited to Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Inauguration) का भव्य उद्घाटन समारोह होगा। इसके लिए बड़े स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारों को न्यौता भेजा गया है। वहीं, अब इस लिस्ट में टीवी के पॉपुलर शो ‘रामायण’ (Ramayan) के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी (Sunil Lahri) भी शामिल हो गए हैं। जी हां, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता मिलने पर सुनील लहरी ने अपनी खुशी जाहिर की है।
एक मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सुनील लहरी ने कहा, “मैं वास्तव में भगवान और लोगों का शुक्रगुजार हूं और मेरे फैंस भी चाहते थे कि मुझे भी इनविटेशन मिलना चाहिए। भगवान राम के आशीर्वाद से उनकी प्रार्थना स्वीकार हो गई।”
सुनील लहरी ने इनविटेशन भेजने के लिए राम मंदिर समिति को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा, “यह जीवनभर में एक बार मिलने वाला अवसर है और अब दोबारा ऐसा मौका नहीं मिलेगा। मैं रामानंद सागरजी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे रामायण शो में लक्ष्मण की भूमिका निभाने का मौका दिया, जिसने इतिहास रच दिया।”
इससे पहले सुनील लहरी ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का इनविटेशन नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। दरअसल, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के न्यौता भेजा गया था, लेकिन सुनील लहरी को इनविटेशन नहीं मिला था।
एक इंटरव्यू में सुनील लहरी ने हैरानी जताते हुए कहा था, “जरूरी नहीं है कि हर बार आपको बुलाया जाए। अगर मुझे न्यौता मिलता तो मैं जरूर जाता है। अगर मुझे बुलाया जाता तो अच्छा लगता, लेकिन कोई बात नहीं। इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। शायद उन्हें लक्ष्मण का किरदार महत्वपूर्ण नहीं लगा होगा या फिर वे मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करते हैं।”
Read Also:
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन…
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा…
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…