5
Comedy Night : मशहूर संगीतकार एआर रहमान हाल ही में अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिरे थे. पर इस विवाद के बाद वे पहली बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (नेटफ्लिक्स) पर नजर आए है . एआर रहमान हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव और ‘सांप्रदायिक’ (communal) राजनीति को लेकर दिए गए अपने एक बयान की वजह से चर्चा में बने हुए थे. हालांकि, उन्होंने बाद में एक वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत समझा गया है. इस पूरे विवाद के बाद अब रहमान अपनी नई फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ (Gandhi Talks) की टीम के साथ कपिल शर्मा के शो में नजर आए है.
शो के दौरान कपिल शर्मा ने हमेशा की तरह रहमान की टांग खिंचाई की है. कपिल ने मजाक में रहमान से कहा कि वे बहुत कम बोलते है उन्होंने रहमान को लता मंगेशकर की सीडी पर हाथ रखकर कसम खिलाई कि वे कपिल के लंबे सवालों का जवाब केवल एक शब्द (जैसे- Yes, No या Very Good) में नहीं देंगे. यह सुनकर रहमान और वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए .
विजय सेतुपति और अदिति राव हैदरी ने भी लगाया कॉमेडी का तड़का
शो में एआर रहमान के साथ एक्टर विजय सेतुपति और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी शामिल हुए है. कपिल ने विजय सेतुपति से जब क्रिकेट के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वे क्रिकेट नहीं देखते, लेकिन जब कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू का जिक्र किया तो ,विजय ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि उन्होंने सिद्धू को ‘क्रिकेट’ में ही देखा था. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के साथ भी कपिल ने उनकी शादी को लेकर मजेदार मजाक किया, जिससे माहौल काफी हल्का और खुशनुमा हो गया था.
क्या था पूरा विवाद?
कुछ समय पहले एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड में कुछ ताकतें उनके खिलाफ काम कर रही है और शायद ‘सांप्रदायिक’ कारणों से उन्हें काम मिलने में दिक्कत हो रही है. इस बयान पर काफी बवाल मचा था और कई बॉलीवुड सितारों ने इस पर अपनी राय भी दी है.