संबंधित खबरें
‘मेरे घर में मेरी पत्नी और…’, Abhishek Bachchan ने आराध्या के लिए Aishwarya Rai को कह दी ऐसी बात, तलाक की खबरों के बीच लोगों की फटी रह गईं आंखें
शादी के बाद मशहूर एक्ट्रेस ने लगातार 40 दिन तक मनाया हनीमून, फिर पति के साथ हो गया तलाक, हैरान रह गए फैंस
अपने माता-पिता को खोने के बाद Shah Rukh Khan की तबाह हो गई थी दुनिया, नहीं थे पैसे
पहली बार सेक्स सीन की शूटिंग स्टार्ट होते ही रो पड़ी थी ये अदाकारा, उस दिन को याद कर छलकें आंसू, आज है एक नामचीन चेहरा
क्या वाकई जल्द शादी करने को तैयार है Vijay-Rashmika? लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा कुछ ऐसा जिसने रिश्ते पर लगा दी मोहर
Salman Khan ने Hina Khan को कह दी ऐसी बात, सबके सामने रो पड़ी एक्ट्रेस, बोली- ‘सलमान ने एक घंटे तक…’
India News (इंडिया न्यूज़), Leo Star Cast Education , दिल्ली: अभिनेता विजय थलापति अपनी फिल्म लियो से सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में साउथ और बॉलीवुड के कईं सारे स्टार्स नजर आने वाले है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बिच काफी उत्सुकता हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस काफी ज्यादा जोश में हैं। जब से फिल्म “लियो” का ट्रेलर आया है, इसके स्टारकास्ट भी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। साउथ एक्टर्स के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड के भी कई एक्टर्स भी हैं। लेकिन क्या आप इस फिल्म की स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जानते हैं?
फिल्म की रिलीज का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को काफी इंटेंस भी बताया जा रहा है और यहा तक कहा जा रहा है कि इस फिल्म को कमजोर दिल वाले ना देखें। आईये जानते हैं “लियो” के स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।
View this post on Instagram
फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले संजय दत्त को आप संजू या बाबा के नाम से भी हम सब जानते है। उन्होंने अपने करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। संजू बाबा बॉलीवुड के काफी नामी गरामी एक्टर्स में से एक हैं। संजय दत्त की स्कूलिंग हिमाचल प्रदेश के द लॉरेंस स्कूल कसौली से हुई है। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है।
22 जून 1974 को जन्मे विजय थलापति का होमटाउन चेन्नई है। उनका एक नाम जोसेफ विजय चन्द्रशेखर भी है। विजय की शुरुआती पढ़ाई कोडंबक्कम में फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई है। जिसके बाद विजय ने विरुगमबक्कम में बालालोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया था। विजय ग्रेजुएशन के लिए चेन्नई चले गए थें। वहां जाकर लोयोला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशंस में पढ़ाई शुरू की, लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक्टर विजय ने कॉलेज ड्रॉपआउट कर दिया था।
डायरेक्टर अनुराग कश्यप फिल्म “लियो” में विजय थलापति के साथ दिखेंगे। अनुराग कश्यप ने शुरुआती शिक्षा के लिए देहरादून के ग्रीन स्कूल में दाखिला लिया था। उसके बाद अनुराग ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से स्कूलिंग पूरी की। साइंटिस्ट बनने की चाह में वे दिल्ली आ गए और दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से जूलॉजी में साल 1993 में ग्रेजुएट हुए।
अभिनेत्री तृषा ने चेन्नई के चर्च पार्क में सेक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल से स्कूलिंग पूरी की है। बाद में चेन्नई के एथिराज कॉलेज फॉर वुमेन से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स किया। फिर उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और कई प्रिंट और टेलीविजन एडवर्टाइजमेंट में भी दिखाई दीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.