संबंधित खबरें
तमंचे की नोंक पर लड़की का अपहरण, बीच सड़क पर भीड़ में ससुरालवालों ने आखिर ऐसा क्यों किया? वीडियो देख कांप उठेंगे आप
नीता और मुकेश को छोड़ अंबानी परिवार का यह सदस्य 2024 Google Search में निकला सबसे आगे, नंबर 1 पर सरकार की नींद उड़ाने वाला नाम
एक भैंस पर दो गांवों का दावा, बढ़ते तनाव के बीच लगाई गई पुलिस फोर्स, DNA Test से पता लगाई जाएगी सच्चाई
पाताल से निकल पड़ा 22 टन खजाना, धरती पर इस जगह मिले अमीर बना देने वाले 250 रहस्य, चश्मदीद ने सुनाई आखोंदेखी
पहले किया नंगा फिर मुंह पर किया पेशाब और चटवाया थूक…बर्थडे पार्टी में बुलाकर दलित संग किया ऐसा कि नाबालिग ने की खुदकुशी!
आगरा में हुआ ऐसा ट्रक हादसा की दूर तक गूंज उठी उसकी धमक, बाइक सवारों को टक्कर मार रोकने की बजाएं कई दूर तक दिया घसीट, देखें वायरल वीडियो
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Life And Career Of Superstar Puneeth Rajkumar: साउथ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनका बेंगलूरु के विक्रम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वो आज सुबह जिम में कसरत करने गए थे, जहां वर्जिश के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन उनकी हालत देखकर डॉक्टरों के होश उड़ गए। खबरों के मुताबिक उनके भाई शिवराजकुमार और यश भी वहीं पर जिम कर रहे थे।
RRR के लिए PVR ने बदला नाम, PVRRR के नाम से जाना जाएगा
पॉवर स्टार पुनीत की उम्र 46 साल थी वर्क आउट के समय उनको हार्ट अटैक आया था। पुनीत दशकों से इंडस्ट्री में राज करते आए हैं और उनकी फैन्स के बीच खास दीवानगी है। पुनीत के पिता राजकुमार साउथ के आयकन रहे हैं। पुनीत ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ट एक्टर के रूप में की थी। पुनीत को फिल्म बेट्टद हूवु के लिए बेस्ट चाइल्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
पुनीत राजकुमार ने फिल्म ‘अप्पू’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के बाद से ही सभी उन्हें प्यार से ‘अप्पू’ कहकर बुलाते थे। पुनीत को आकाश (2005), आरसु (2007), मिलन (2007) और वंशी (2008) जैसी फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय के लिए जाना जाता है, और ये सभी उनकी सबसे बड़ी कॉमर्शियल हिट हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘युवरत्ना’ में देखा गया था, जो इसी साल की शुरूआत में रिलीज हुई थी। साउथ में फैंस के बीच उनकी फिल्मों की दीवानगी इस कदर है कि उनकी 14 फिल्में लगातार कम से कम 100 दिनों तक सिनेमा घरों में थीं।
फैन्स अपने पॉवर स्टार की आखिरी झलक पाने के लिए बेकरार हैं। पुनीत राजकुमार के परिवार ने कन्नड़ सरकार से अनुमति लेकर दिवंगत एक्टर के पार्थिव देह को कांतीवारा स्टेडियम में रखने का फैसला किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल होगा।
फिल्म इंडस्ट्री से पहले पुनीत कर्नाटक में एक घरेलु बैनर वज्रेश्वरी कम्बाइंस के फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखते थे। पुनीत राजकुमार ने कई फिल्मों को अपने भाइयों शिवराज कुमार और राघवेंद्र राजकुमार के लिए प्रोड्यूस किया। पुनीत ने दो टीवी सीरियलस को भी प्रोड्यूस किया है। पुनीत को स्टीडीकैम की जानकारी है। उन्हें फिल्मों के लिए नए ब्रांड के कैमरों और हाई डेफिनेशन लेंसों के बारे में सीखना बहुत पसंद था।
अगर बात करें पुनीत राजकुमार के ब्रांड्स इंडोर्समेंट की तो पुनीत एफस्क्वायर, मालाबार गोल्ड, मनप्पुरम के ब्रांड एंबेसेडर हैं। साथ ही वह कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के लिए “नंदिनी” के भी ब्रांड एंबेसेडर थे, जिसके लिए पुनीत मिल्क फेडरेशन के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं लेते हैं। वे आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं।
Read More : कन्नड सुपरस्टार Puneeth Rajkumar का हार्ट अटैक से निधन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.