संबंधित खबरें
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
India News (इंडिया न्यूज), Pushpavalli Rekha: हेमा मालिनी, वैजयंती माला, जया प्रदा और श्रीदेवी ने बॉलीवुड में आने से पहले साउथ सिनेमा में काम किया था। गुजरे जमाने की ये अभिनेत्रियां साउथ से हिंदी फिल्मों में आईं और बॉलीवुड की धड़कन बन गईं। रेखा भी ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने साउथ से अपने करियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड पर राज करने लगीं। रेखा भी उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से एक्टिंग नहीं चुनी बल्कि मां के दबाव में फिल्मों में आईं। रेखा की मां पुष्पावली ने घर की जिम्मेदारियां निभाने के लिए अपनी बेटी को बेहद छोटी उम्र में ही ग्लैमरस दुनिया में भेज दिया था।
रेखा ने अपने पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि दरअसल वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। वह मजबूरी में फिल्म इंडस्ट्री में आईं और धीरे-धीरे उन्हें अपने काम से प्यार हो गया। दिग्गज अभिनेत्री रेखा की मां पुष्पावली साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया था। पुष्पावली को सिल्वर स्क्रीन पर ‘सीता’ का किरदार निभाकर असली पहचान मिली थी। पहली फिल्म के लिए उन्हें 300 रुपए मिले थे। अभिनेत्री ने 1936 में आई फिल्म ‘सम्पूर्ण रामायण’ में सीता का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें 300 रुपए मिले थे। इस फिल्म से वह दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं और इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। रेखा की तरह उनकी मां ने भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं।
अभिनेत्री पुष्पावली ने साल 1940 में शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मच गई। शादी के 6 साल के अंदर ही अभिनेत्री ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया और अपने करियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया।
फिल्मों में काम करने के दौरान पुष्पावली की मुलाकात अभिनेता जेमिनी गणेशन से हुई, जिनकी पहले ही दो बार शादी हो चुकी थी। फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और जल्द ही इस जोड़े का ऑन-स्क्रीन रोमांस असल जिंदगी में भी जड़ें जमाने लगा। जब जेमिनी गणेशन की मुलाकात पुष्पावली से हुई, तब उनकी शादी अलामेलु और मशहूर अभिनेत्री सावित्री से हो चुकी थी। पहले से शादीशुदा होने के अलावा एक्टर जेमिनी गणेशन 4 बच्चों के पिता भी थे।
दो बार शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता होने के बावजूद जेमिनी गणेशन ने पुष्पावली से शादी नहीं की, लेकिन उनका प्यार परवान चढ़ा। इस रिश्ते से पुष्पावली की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक रेखा हैं। बेटियों के जन्म के बाद जेमिनी ने एक्ट्रेस पुष्पावली से दूरी बना ली और उनकी बेटियों को अपना नाम नहीं दिया। इसके बावजूद एक्ट्रेस ने अपनी पूरी जिंदगी उनकी गर्लफ्रेंड बनकर बिताई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.