संबंधित खबरें
'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन आती है शर्म', Kalki 2898 AD में कर्ण के किरदार पर भड़के अनंत श्रीराम
संध्या थिएटर हादसे में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, हादसे में गई थी मां की जान
15 की उम्र में बनीं बालिका वधु, फिर विनोद खन्ना पर हुआ क्रश…ससुर का गला तक घोटने को हो गई थीं उतारू! जानें इस अदाकारा की रंगीन जिंदगी
‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा
Viral Video: ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर हॉस्टल में लकड़ियां जमकर उड़ा रही थी गर्दा, डांस बंद कराने आई वार्डन भी लगने लगी थिरकने
शादी के 34 साल बाद शाहरुख ने जबरन अपनी पत्नी गौरी का कराया धर्म परिवर्तन? हिन्दू से बनी मुस्लिम! अब वायरल हो रही हज की तस्वीर
India News (इंडिया न्यूज), Bollywood Celebs Who Became Parents In 2024: साल 2024 कई सेलेब्रिटी कपल्स के लिए यादगार साल होगा। क्योंकि इस साल उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। माता-पिता बनने का एहसास बेहद खास होता है। इस साल कई सेलेब्स ने इस एहसास को जिया और सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी खुशी शेयर की। साल के आखिरी महीने में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 2024 में अपने घर में बच्चे का स्वागत किया।
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी, तब उनके फैंस बेसब्री से बेबी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान दीपिका को अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट को लेकर काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन सबको मात देते हुए 8 सितंबर 2024 को दोनों ने अपनी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने दुआ पादुकोण सिंह रखा।
वरुण धवन-नताशा दलाल
वरुण धवन और नताशा दलाल की जोड़ी बॉलीवुड की उन चंद जोड़ियों में से एक है जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। ये दोनों काफी समय से साथ हैं। इसी साल फरवरी में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद 3 जून 2024 को इनके घर बेटी का जन्म हुआ।
ऋचा चड्ढा-अली फजल
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक ऋचा चड्ढा और अली फजल भी इसी साल पैरेंट्स बने। उन्होंने साल की शुरुआत में फरवरी के महीने में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद 16 जुलाई को दोनों ने अपने घर में एक नन्ही परी का स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘हमें एक स्वस्थ बच्ची के आगमन की खबर देते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारा परिवार बहुत खुश है, और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं।’
सोनाली सहगल-आशेष सजनानी
‘प्यार का पंचनामा’ फेम सोनाली सहगल और उनके पति आशेष सजनानी ने अगस्त के महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। इस जोड़े ने 27 नवंबर को एक प्यारी सी बच्ची का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने शुक्रा रखा। नाम का मतलब बताते हुए उन्होंने लिखा, ‘एक ऐसा नाम जो हमारे दिल में जीवन भर की कृतज्ञता को दर्शाता है।’
यामी गौतम-आदित्य धर
बॉलीवुड के कुछ कपल अपनी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक हैं यामी गौतम और आदित्य धर। यामी ने इसी साल 10 मई को अपने बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने वेदविद रखा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक साधारण पोस्ट के जरिए फैन्स को इसकी जानकारी दी।
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
यामी गौतम की तरह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी अपनी ज़िंदगी को बेहद निजी रखते हैं। वे सोशल मीडिया पर कम ही नज़र आते हैं। लेकिन जब इस साल फरवरी में उनके बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने खुशी-खुशी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। दोनों ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है।
विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर
हाल ही में लंबी रिटायरमेंट पोस्ट करके सबको चौंका देने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर भी इसी साल माता-पिता बने। दोनों ने 7 फरवरी को अपने बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने वरदान रखा। पोस्ट शेयर करते हुए विक्रांत ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा, ‘07.02.2024 हम एक हो गए। हम अपने बेटे के आने की खबर साझा करते हुए खुशी और प्यार से भर गए हैं। प्यार, शीतल और विक्रांत।”
मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा
नीना गुप्ता की बेटी और फैशन की दुनिया का बड़ा नाम मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा भी इसी साल माता-पिता बने हैं। 11 अक्टूबर 2024 को दोनों ने अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “हमारी बेहद खास नन्हीं बच्ची का बहुत खास दिन पर आगमन हुआ।” आपको बता दें कि बच्ची का जन्म ‘इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे’ के दिन हुआ है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.