India News (इंडिया न्यूज़), Neetu Kapoor React on Love And War: फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद एक बार फिर से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी बनने वाली है। हाल ही में निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love and War) का एलान हुआ है। इस मूवी में रणबीर और आलिया लीड रोल में नजर आएंगे। जबकि तीसरे मुख्य कलाकार के तौर पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म का हिस्सा हैं। ऐसे में संजय की ‘लव एंड वॉर’ को लेकर सुर्खियां काफी तेज हो गई हैं। इस बीच दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इस फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के एलान के बाद रिएक्ट किया है।
आपको बता दें कि बुधवार, 24 जनवरी को संजय लीला भंसाली ने ‘लव एंड वॉर’ की घोषणा की। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल को एक साथ एक ही फिल्में में देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गई है। इस बीच आलिया की सास नीतू कपूर ने ‘लव एंड वॉर’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतू ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्टर शामिल है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में नीतू ने लिखा, “राहा कपूर के माता-पिता (आलिया-रणबीर) आपने मुझे काफी गर्व महसूस कराया है। मेरे सर्वकालिक फिल्म निर्माता संजय लील भंसाली की फिल्म में आप दोनों को देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इतना ही नहीं विक्की कौशल आपका जादू देखने के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता।”
संजय लीला भंसाली ने ‘लव एंड वॉर’ की स्टारकास्ट और टाइटल के एलान के साथ भी बताया है कि ये फिल्म कब रिलीज की जाएगी। जानकारी के मुताबिक ‘लव एंड वॉर’ क्रिसमस के अवसर पर 2 साल बाद यानी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि ‘लव एंड वॉर’ की अनाउंसमेंट हिंदी सिनेमा के लिए मौजूदा समय में बेहद बड़ी घोषणा मानी जा रही है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…