India News (इंडिया न्यूज़), BB OTT 2, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत 17 जून 2023 से स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म जियो सिनेमा और वूट पर प्रीमियर होने से सुर्खियों में आ गया है। शो के अदंर इंडस्ट्री के जाने माने चेहरों को देखा जाता ही है। इस लिस्ट में छोटी बहू की एक्टर अविनाश सचदेव भी शामिल है। साथ ही उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी भी हिस्सा बनी थी लेकिन वह पहले ही वीकेंड का वार में घर से बाहर हो गई।
बता दें की पलक जब से शो से बाहर हुई है तब से ही अपने ब्रेकअप पर बात कर रही है। अपनी बातों में उन्होंने इश बात का भी खुलासा किया की किअविनाश ने उन्हें धोखा दिया था। वहीं इन बयानों के बीच शो का “स्ट्रेंज हाउस” वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिलमें अविनाश को-कंटेस्टेंट के लिए अपने प्यार का इजहार कर रहें हैं।
बता दें की स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट ने अविनाश सचदेव औऱ फलक नाज़ का एक वीडियों पोस्ट किया है। जिसके अदंर अविनाश और फलक बीबी के घर के अदंर सोफे पर आराम करते हुए बातें कर रहे है। जिस दौरान अविनाश, फलक से अपने प्यार का इजहार करते हुए देखे जा सकते है। वहीं वीडियों में बैकग्राउंड सॉन्ग ने इस पल में चार चांद लगा दिए है। वहीं वीडियों में फलक को अविनाश की बात सुनने के बाद शरमाते हुए भी देखा गया है।
वीडियों में अविनाश फलक को कहते है “मुझे तुम अच्छी लगती हो, ये फीलिंग्स दूसरे हफ्ते से ही शुरू हुई और धीरे-धीरे वो अपनी स्पीड के हिसाब से बढ़ती गईं और मुझे ये चीज तुम्हें बोलनी चाहिए, क्योंकि मैं कल यहां से अगर चला जाता हूं तो तुम्हें ये चीज पता होनी चाहिए चाहिए”
इस इंजहार के बाद जब अविनाश अपने दोस्त जद औक जिया के पास जा कर बताते है की उन्होंने फलक को अपनी फीलिंग्स के बारें में बता दिया है। तो जोने खुशी से उछलने लगते है। जिसके बाद अविनाश कहते की फलक ने अभी तक हां और ना कुछ भी नहीं कहा है। बस फलक ने इतना कहा कि अभी उनकी प्रायोरिटी और ध्यान कहीं औऱ हैं।
इससे पहले बिग बॉस के एक एपिसोड में अविनाश ने अपने पास्ट पिलेशनशिप के कई राज खुले थे। अफने दोस्त जद और जिया को एक्टर ने कहा कि वह अपनी शादी को पिछले तीनों रिश्तों से अच्छा मानते है।
बता दें की एक्टर ने 2015 में टीवी एक्ट्रेस शामली देसाई से शादी कर ली थी। लेकिन दोनो शादी 2 साल में ही टूट गई और तलाक हो गया। वहीं बता दें की रुबीना और पलक के साथ भी उनका एफेयर रह चुका है।
ये भी पढे़: जवान का प्रीव्यू आया सामने, एक घंटें में ही वायरल हुई वीडियों
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…