Live
Search
Home > मनोरंजन > मुंबई इवेंट में अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ दर्शकों ने किया ऐसा काम, देख मेसी भी रह गए दंग, वीडियो वायरल

मुंबई इवेंट में अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ दर्शकों ने किया ऐसा काम, देख मेसी भी रह गए दंग, वीडियो वायरल

Lionel Messi: टाइगर श्रॉफ को स्टेज पर बुलाया गया और उन्हें 'यूथ आइकन' और 'इंडिया के सबसे यंग एक्शन स्टार' के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-15 08:58:18

Lionel Messi Wankhede Stadium Event: लियोनेल मेसी के बहुत ज़्यादा चर्चित G.O.A.T इंडिया टूर 2025 ने मुंबई में ज़बरदस्त उत्साह पैदा कर दिया, क्योंकि ग्लोबल फुटबॉल आइकन की एक झलक पाने के लिए फैंस वानखेड़े स्टेडियम में जमा हो गए थे. हालांकि यह शाम मेस्सी की मौजूदगी और भारतीय स्पोर्ट्स कल्चर के साथ उनके कनेक्शन का जश्न मनाने के लिए थी, लेकिन एक अचानक पल तब आया जब सम्मान समारोह के दौरान भीड़ के कुछ लोगों ने बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन की हूटिंग की.मुंबई का यह इवेंट मेसी के इंडिया टूर का तीसरा पड़ाव था, इससे एक दिन पहले वे कोलकाता और हैदराबाद में भी आए थे.

भीड़ का अचानक रिएक्शन

ऑफिशियल प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर, टाइगर श्रॉफ को स्टेज पर बुलाया गया और उन्हें ‘यूथ आइकन’ और ‘इंडिया के सबसे युवा एक्शन स्टार’ के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया. एक्टर प्रोजेक्ट महादेवा के चेहरे के तौर पर मौजूद थे, जो पूरे महाराष्ट्र में युवा फुटबॉल टैलेंट को ढूंढने, ट्रेनिंग देने और उन्हें बेहतर बनाने पर फोकस करने वाली एक पहल है.लेकिन, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें सम्मानित कर रहे थे, तो स्टैंड से ज़ोरदार हूटिंग की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे माहौल अजीब हो गया.

इसके बाद अजय देवगन को बुलाया गया और उन्हें एक ऐसा एक्टर बताया गया जिसका काम अनुशासन और मकसद दिखाता है. इस अनाउंसमेंट में उनकी फ़िल्म मैदान के बारे में बताया गया, जिसने महान कोच सैयद अब्दुल रहीम की ज़िंदगी के ज़रिए भारतीय फ़ुटबॉल के सुनहरे दौर की ओर ध्यान खींचा. उनके इंट्रोडक्शन के फ़ुटबॉल-सेंट्रिक कॉन्टेक्स्ट के बावजूद, भीड़ का रिएक्शन ज़्यादातर वैसा ही रहा, और जब एक्टर को स्टेज पर सम्मानित किया जा रहा था, तब भी हूटिंग जारी रही.

वीडियो वायरल 

X पर वायरल हुए वीडियो में, दोनों एक्टर्स को साफ़ नापसंदगी के बावजूद शांत रहते हुए देखा जा सकता है. लियोनेल मेसी, जिन्होंने एक्टर्स का थोड़ी देर के लिए स्वागत किया, उन्हें भी चुपचाप किनारे इंतज़ार करते देखा गया क्योंकि शोर पूरे स्टेडियम में गूंज रहा था.

मेसी ने करीना कपूर और सचिन तेंदुलकर से की मुलाकात 

हालांकि सम्मान वाले हिस्से पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिलीं, लेकिन शाम के कई दूसरे पलों में ज़बरदस्त उत्साह देखा गया. इवेंट में पहले, करीना कपूर खान अपने बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ मीट-एंड-ग्रीट सेशन में शामिल हुईं और मेसी के साथ फोटो खिंचवाईं. हालांकि, सबसे ज़ोरदार चीयर तब हुआ जब मेसी प्रोग्राम के आखिर में इंडियन क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर से मिले. तेंदुलकर ने मेसी को टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की, जिसे फुटबॉलर ने गर्मजोशी से स्वीकार किया और बदले में तेंदुलकर को एक फुटबॉल गिफ्ट किया. मेसी अब दिल्ली आएंगे, उनके साथ उनके इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी होंगे.

Tags:

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > मुंबई इवेंट में अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ दर्शकों ने किया ऐसा काम, देख मेसी भी रह गए दंग, वीडियो वायरल

Archives

More News