मनोरंजन

Madhubala Birth Anniversary: वेलेंटाइन डे पर पैदा हुई थी ये एक्ट्रेस , शादी के बाद भी ताउम्र रही अकेली

India News (इंडिया न्यूज़), Madhubala Birth Anniversary, दिल्ली: ’ जब कश्ती जवानी के किनारे आ जाएं…तो वहां आदमी नई आवाजों से प्यार करने लग जाता है…वहां उसे शादी के बाजे सुनाई देते हैं…फिर उसे पिछले किनारे की आवाजों का ख्याल नहीं करना चाहिए’  ये अल्फाज बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के हैं, जिसकी एक मुस्कान लाखों लोगों के चेहरे पर खुशी ला देती थी, लेकिन खुद उस एक्ट्रेस की जिंदगी में तन्हाई और गम के सीवा कुछ नहीं था।

मुगल-ए आजम में निभाया था अनारकली का किरदार

उस जमाने में न गूगल था और ना ही यूट्यूब, लेकिन फिर भी मधुबाला के बारे में बच्चा बच्चा जानता था। उस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखने का हर किसी का बार-बार मन करता था। हर कोई उस छोटी सी ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर ही मधुबाला की बला की खूबसूरत देखा करता हैं। हर कोई उस वक्त मधुबाला की एक झलक के लिए घंटो लाइन में लगा रहता था। ये वो एक्ट्रेस थी, जिन्होंने लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए खुद की जिन्दगी में दुख भर दिए।

वैलेंटाइन डे के दिन पैदा हुई थीं एक्ट्रेस

14 फरवरी जिस दिन को दुनिया प्यार के त्योहार के रूप में जानती है, उसी दिन मधुबाला इस दुनिया में आईं थी। लेकिन उनकी किसे पता था की एक्ट्रेस की बदकिस्मती थी जो वो ताउम्र मोहब्बत के लिए तरसती रहेंगी। महज 6 साल की उम्र में फिल्मों में एंट्री, 66 फिल्में और 36 साल की उम्र में मौत। ये दास्तां है उस मधुबाला की, जिसकी जिंदगी ज्यादा लंबी तो नहीं थी, लेकिन कहानी इतनी लंबी और दर्द भरी है कि शब्दों में बयां करना मुश्किल हैं।

मुमताज से बनी मधुबाला

मधुबाला का असली नाम मुमताज था, 11 भाई -बहनों वाले परिवार की इकलौती कमाने वाले बेटी थीं। लाहौर में उनके पिता की नौकरी छूटने पर उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया। घर की जिम्मेदारी मधुबाला के कंधों पर आ गई थी। छोटी सी मधुबाला अपने पिता के साथ मुंबई के तमाम स्टूडियों के चक्कर लगाती रहती यहां तक कि कई रातें तो उन्हें सड़क पर भी बितानी पड़ती थी। पिता की आज्ञाकारी बेटी ने बिना सवाल किए पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा ली। काम की वजह से कभी स्कूल नहीं गईं और खुद को फिल्मों में ऐसा डुबो दिया कि अपने आपको ही भूल गईं। पिता के लिए एक्ट्रेस का प्यार इस कदर था कि उन्होंने अपने प्यार को भी अपने पिता के लिए कुर्बान कर दिया।

दिलीप कुमार के साथ टूटा रिश्ता

मधुबाला और दिलीप कुमार के इश्क की दास्तां उस समय सुर्खियां बटोरती थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म तराना के सेट पर हुई और मुगल-ए-आजम की शूटिंग के दौरान दोनो को प्यार हुआ था। इस फिल्म में अनारकली और सलीम के किरदार में दोनों डूब गए। फिल्म की शूटिंग कई सालों तक चली और इसी के साथ शुरू हुआ इनका रिश्ता फिल्म के खत्म होते-होते ही टूट गया था। 9 सालों का प्यार और अचानक एक दूसरे से जुदा होना, मधुबाला इस रिश्ते के टूटने के बाद इस कदर बिखर गईं कि उनको संभलने में सालों लग गए। एक तरफ दिल टूटा तो दूसरी तरफ उनके दिल में छेद की बीमारी ने उनको तोड़कर रख दिया था।

किशोर कुमार से हुआ था प्यार

दिलीप कुमार से अलग होने के बाद उनके जिवन में किशोर कुमार बहार बनकर आए। किशोर कुमार मधुबाला से बेइंतहां प्यार करते थे, तभी तो उनकी बीमारी के बारे में जानने के बाद भी उन्होंने एक्ट्रेस से शादी कर ली। किशोर ने मधुबाला के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक की जब देश में इलाज नहीं हुआ तो वह उन्हें विदेश भी गए, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। किशोर से शादी के बाद मधुबाला की सेहत और बिगड़ती गई, उनकी हालत देख किशोर ने मधुबाला को उनके पिता के घर छोड़ दिया, क्योंकि वो अपनी पत्नी की ऐसी हालत देख नहीं पाते थे। मधुबाला किशोर के साथ वक्त बिताना चाहती थीं, लेकिन किशोर कई हफ्तों तक उनसे मिलने नहीं आते, किशोर से दूरी मधुबाला को और बीमार कर गई थी, और उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

किशोर और मधुबाला की शादी

 

ये भी पढ़े-

Babli

बबली रौतेला मनोरंजन,स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल विषय लेखन के क्षेत्र में एक पेशेवर हैं, जिनके पास एक साल से ज्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें फिल्मों, टीवी शो, संगीत और सेलिब्रिटी समाचारों से संबंधित आकर्षक और लुभावना विषय-वस्तु बनाने के लिए एक जाना-माना व्यक्ति बनाती है। बबली का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा विषय-वस्तु देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि लक्षित दर्शकों के साथ भी जुड़ती है। कहानी कहने के लिए बबली का जुनून और मनोरंजन और स्वास्थ्य की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाली विषय-वस्तु देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखती है।

Recent Posts

भारत में संविधान दिवस क्यों मनाया जाता हैं? जानिए इतिहास और इससे जुड़ी खास बातें

Constitution Day History: संविधान दिवस लोगों को भारतीय संविधान के बारे में जागरूक करने और…

7 minutes ago

ICSE-ICE के छात्रों का इंतजार खत्म, बोर्ड ने जारी की परीक्षाओं की तारीख; जानें कहां डाउनलोड होगा पूरा शेड्यूल

ICSE-ICE Board Exam: सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के स्टूडेंट्स का भी इंतजार…

28 minutes ago

Skin Care Tips: इन 3 तरीकों से रोक सकते हैं बढ़ती उम्र, चेहरे से गायब हो जाएंगी झुर्रियां

India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…

4 hours ago

पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा

IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…

8 hours ago

बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार

Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…

8 hours ago